मुंबई की अकेले इस हरियाणा के बल्लेबाज ने कर दी रणजी में कुटाई, तूफानी बल्लेबाजी कर मात्र इतनी गेंद में ठोका 136 रन का शतक
By Rubin Ahmad
Published - 10 Feb 2025, 07:36 AM

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 3 (Ranji Trophy) में हरियाणा और मुंबई की टीमें आमने-सामने है. हरियाणा की टीम के बल्लेबाज ठार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के सामने पूरी तरह से बेबस नजर आए. उन्होंने घातक गेंदबाजी कर एक बाद एक विकेट की झड़ी लगा दी. यह पूरा नजारा कप्तान नॉन स्ट्राइक से देख रहे थे. लेकिन, उन्होंने हार नहीं मानी ओर 22 गज की पट्टी पर अपना खूंटा गाड़ दिया. उन्होंने टीम लाज नहीं बल्कि 136 रनों की पारी खेलकर स्कोर कोे सम्मानजक स्थिति तक पहुंचाया.
Ranji Trophy: इस खिलाड़ी ने बचाई हरियाणा की लाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/rcyT85QPxd7R9O5dfLay.jpg)
मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मुंबई ने पहली पारी में पहले बैटिंग करते हुए 315 रन बनाए. हरियाणा गेंदबाजों शानदार बॉलिंग कर मुंबई के मजबूत बैटिंग ऑर्डर को 300 रनों के आसपास ही रोक दिया. लेकिन, मुंबई के गेंदबाज भी पीछे नहीं रहे. अपनी घातक बॉलिंग के सामने हरियाणा के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.
मध्य क्रम पूरी तरह से विफल साबित हुआ. वहीं लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज 20 रनों का आंकाड़ा पार नहीं कर सके. लेकिन, कप्तान अंकित कुमार पिच पर अड़े रहे. उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम की लाज बचाई. नहीं हरियाणा की टीम 300 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाती.
कप्तान अंकित कुमार ने दबाब में खेली 136 रनों की पारी
क्रिकेट में एक अच्छा लीडर वह होता है जो प्रेशर में टीम के बिखर जाने के बाद जिम्मेदारी लेने से पीछे ना हटे. मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने कुछ ऐसा ही किया. नियमित अंतराल में विकेट गिर रहे थे. लेकिन उन्होंने दूसरे छोर से संयम बनाए रखा. दबाब में बिखरे नहीं. जिसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने 206 गेंदे खेली और 21 चौके की मदद से 136 रन बना दिए. यह उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट का 5वां शतक है.
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/10/PTfWAnOWfPyUe2UYQw4N.png)
दूसरी पारी में मुंबई ने 92 रनों की बनाई बढ़त
हरियाणा और मुंबई के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल 3 (Ranji Trophy) में मुंबई ने दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 23 ओवर में 92 रनों कि बढ़त बना ली है. तीसरे दिन हरियाणा के गेंदबाद 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं. यहां से देखा जाए तो यह मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है.