Vijay Hazare Trophy: हरियाणा (Haryana) क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में इतिहास रच दिया है. युजवेंद्र चहल जैसे स्टार खिलाड़ी के साथ खेल रही हरियाणा ने टूर्नामेंट के इतिहास में वो उपलब्धि हासिल कर ली है जो अबतक उसके पास नहीं थी. इस उपलब्धि को पाने के लिए रोहित शर्मा की टीम ने दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु को करारी शिकस्त दी है. आईए नजर डालते हैं हरियाणा कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर...
तमिलनाडु को हराकर पहली बार हरियाणा ने किया ये कारनामा
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy) के पहले सेमीफाइनल में हरियाणा का मुकाबला तमिलनाडु से था. तमिलनाडु को करारी शिकस्त देते हुए हरियाणा पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँची है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने हिमांशु राणा के नाबाद 116 और युवराज सिंह के 65 रन की मदद से 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए थे. तमिलनाडु की टीम 47.1 ओवर में 230 पर सिमट गई और 63 रन से मैच हार गई. अंशुल कांबोज ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
HISTORY IN RAJKOT....!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 13, 2023
Haryana qualified into the finals of Vijay Hazare Trophy for the first time ever.
- Unbeaten in Group stage.
- Beat Bengal in Quarter final.
- Beat Tamil Nadu in Semi final.
One of the dream run ever in the tournament history. 🤯 pic.twitter.com/n3M3qAtEZa
क्वार्टर फाइनल में बंगाल को रौंदा
विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy) के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए हरियाणा ने क्वार्टर फाइनल में बंगाल को धूल चटाई थी. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के 4 विकेट की मदद से बंगाल को 225 पर समेटने के बाद हरियाणा ने 226 का विजयी स्कोर 45.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. चहल प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे.
युजवेंद्र चहल की बड़ी भूमिका
हरियाणा को पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2023 (Vijay Hazare Trophy) के फाइनल में पहुँचाने में युजवेंद्र चहल की बड़ी भूमिका रही है. चहल ने 8 मैचों में 18 विकेट लेकर फाइनल तक के सफर में बड़ा योगदान दिया है. उनके इस प्रदर्शन के दम पर ही उनका चयन साउथ अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज के लिए हो गया है. इस वजह से वे हरियाणा के लिए फाइनल में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे. बता दें कि फाइनल मुकाबला 16 दिसंबर को सौराष्ट्र में खेला जाना है. इसमें हरियाणा के सामने राजस्थान या कर्नाटक हो सकती हैं.
It's time for Africa! 🇿🇦 ✈️ pic.twitter.com/ejS9DPBkGF
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) December 13, 2023
ये भी पढ़ें- IPL 2024 में इन 3 भारतीय दिग्गजों के भाई करेंगे डेब्यू, एक के दम पर भारत ने खेला वर्ल्ड कप 2023 फाइनल
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें