Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक भयंकर दुर्घटना का शिकार होने के बाद लगभग 1 साल से क्रिकेट से बाहर हैं और रिकवरी कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी अगले साल इंग्लैंड दौरे में हो सकती है. लेकिन पिछले एक साल में बहुत कुछ ऐसा हुआ है जिसके बाद पंत की वापसी अब आसान नहीं रह गई है.
विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच कड़ा संघर्ष
एक समय था जब टीम इंडिया के पास बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज का अभाव हुआ करता था और ये भी समय है कि बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह बनाने के लिए कड़ा संघर्ष दिख रहा है. ये सबकुछ महेंद्र सिंह धोनी के आने के बाद हुआ. ऋषभ पंत (Rishabh Pant), संजू सैमसन, ईशान किशन, श्रीकर भरत, जितेश शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों की लंबी फौज है. ये सभी क्षमतावान हैं. पंत की गैरमौजूदगी में फिहलाल ईशान किशन इस दौर में सबसे आगे हैं लेकिन अब एक और नाम ने दस्तक दी है.
इस विकेटकीपर ने बढ़ाई मुश्किल
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम इंडिया में वापसी के लिए जिन विकेटकीपर बल्लेबाजों से तगड़ी कंपटीशन मिल रही है उसमें एक और नाम जुड़ गया है. ये नाम है हार्विक देसाई (Harvik Desai) का. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सौराष्ट्र की तरफ से खेल रहे 24 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मणिपुर के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन की पारी खेल विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच संघर्ष बढ़ा दिया है और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की नजर में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा दी है.
Rishabh Pant पर क्या है अपडेट ?
30 दिसंबर 2022 की सुबह एक भयंकर कार हादसे में बाल बाल बचे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और अपनी फिटनेस पर जमकर मेहनत कर रहे हैं. एनसीए की मेडिकल टीम के मुताबिक पंत को पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटने में लगभग 3 महीने का वक्त और लग सकता है. संभावना जताई जा रही है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी 2024 के आखिर में शुरु हो रही टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2024 के पहले मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव, 150 KMPH की रफ्तार वाले दिग्गज ने छोड़ा फ्रेंचाइजी का साथ
ये भी पढ़ें-अगर ICC लागू कर दे ये नियम, तो सेमीफाइनल हारने के बावजूद वर्ल्ड कप 2023 से बाहर नहीं होगी टीम इंडिया