"रख-रख कर देता है...", पाकिस्तान एंकर ने विराट की तस्वीर दिखाकर कर दी हारिस रउफ की बेइज्जत, वायरल हुआ VIDEO

Published - 08 Jan 2023, 01:20 PM

"रख-रख कर देता है...", पाकिस्तान एंकर ने विराट की तस्वीर दिखाकर कर दी हारिस रउफ की बेइज्जत, वायरल हु...

विराट कोहली (Virat Kohli) को भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पसंद किया जाता है। अगर उनके चाहने वालो की बात कर तो सोशल मीडिया आकाउंट इंस्टाग्राम पर 230 मिलियन फॉलोअर्स है। उनके फैंस की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। उनके चाहने वाले भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मौजूद है। पाकिस्तानी फैंस को सोशल मीडिया पर अक्सर कोहली को पाक सरजमीं पर खेलते देखने की बात कहते हुए देखा जा गया है।

टी20 विश्व कप में हारिस रउफ को दो छक्के जड़ने के बाद से पाकिस्तानी फैंस उनके और भी ज्यादा दीवाने हो गए हैं। इसी कड़ी में पाक टीम के तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने एक लाइव टीवी शो में कोहली (Virat Kohli) को लेकर चौका देने वाली प्रतिक्रिया दी है। इसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पाकिस्तानी एंकर ने कर दी हारिस रउफ की बेइज्जती

Who is Haris Rauf Pakistan bowler India Vs Pakistan Rohit Sharma out on 28 in 15 | कौन हैं रोहित को पहली गेंद पर आउट करने वाले हारिस, दुखों से भरी है

पाकिस्तान के लाइव टीवी शॉ में तेज गेंदबाज हारिस रउफ ने शिरकत की। इस शॉ में आते ही एंकर के द्वारा रउफ की आंखो पर पट्टी बांध दी जाती है। तभी स्क्रीन पर एक फोटो को दिखाया जाता है जो कि भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की होती है। इस फोटो को पहचानने के लिए रउफ से कहा गया। उनकी मदद इस दौरान एंकर भी करते है।

एंकर उन्हें बीच-बीच में हिंट देकर इस फोटो की पहचान करने के लिए कहते है। कोहली के बारे में बताते हुए एंकर ने कहा कि कोहली रख-रख के देता है। यानी बल्ले से खूब रन मारते हैं। एंकर की इस बात ने न केवल दर्शकों को बल्कि रऊफ को भी प्रभावित किया और वह तुरंत ही कोहली का नाम ले लेते है। इसी का एक वीडियो सोशल मीड़िया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एंकर ने बाद में कहा- आपको भी रख रख के दिए हैं । हारिस ने तब पूछा- क्या वह एक क्रिकेटर हैं? एंकर का जवाब हां में था और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने तभी समझ जाते है कि वह विराट कोहली हैं। शो के दौरान हारिस ने कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने उन दो छक्कों के बारे में भी बताया जो कोहली ने टी20 विश्व कप 2022 के दौरान हारिस के 19वें ओवर में लगाए थे।

अब नहीं खेल पाएगा Virat Kohli ऐसा शॉट- रउफ

Virat Kohli Runs in T20Is ODIs And Test Cricket in 2022 Stats Run Machine | विराट कोहली के लिए 2022 में कहीं खुशी, कहीं गम; यहां देखें तीनों फॉर्मेट के आंकड़े - India TV Hindi

हारिस रउफ से विराट कोहली (Virat Kohli) के उन दो छक्को के बारे में पूछा गया था। तभी रउफ ने कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि,

"जो कोई भी क्रिकेट जानता है वह जानता है कि वह किस तरह के खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब वह शॉट खेला है, मुझे नहीं लगता कि वह फिर से ऐसा कर सकते हैं। ऐसे शॉट काफी दुर्लभ हैं। आप उन्हें बार-बार नहीं मार सकते। उनकी टाइमिंग एकदम सही थी और छक्का लग गया।"

भारत और पातकिस्तान के बीच पिछले साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न ग्राउंड पर ऐतिहासिक मुकाबला खेला गया था। टी20 विश्व कप के इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता था। विराट (Virat Kohli ) ने इस मुकाबले में53 गेंदो में 82 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली थी। भारत को मैच जीतने के लिए आखिरी आठ गेंदों में 28 रन चाहिए थे जब कोहली ने हारिस रऊफ को दो शानदार छक्के जड़कर खेल को भारत की ओर मोड़ दिया।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli Pakistan Cricket Team Haris Rauf