Harshit Rana ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने जाने के बाद किया खुलासा, पिता को लेकर कही हैरान कर देने वाली बात
Published - 29 Oct 2024, 10:19 AM

Table of Contents
Harshit Rana: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हर्षित राणा का चयन टीम इंडिया में हुआ है। टीम इंडिया में चुने जाने के बाद दिल्ली के 22 वर्षीय खिलाड़ी ने खुलासा किया है कि वह किस टीम के खिलाफ डेब्यू करना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता उन्हें किस टीम के खिलाफ खेलते देखना पसंद करते हैं। हर्षित द्वारा दिया गया यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है
Harshit Rana ने किया खुलासा
दरअसल हर्षित राणा (Harshit Rana) के पिता अपने बेटे को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते देखना चाहते हैं। यह उनका सपना है। लेकिन तेज गेंदबाज का कहना है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया ज्यादा पसंद है। क्योंकि उनका कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तरह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलते हैं।
"मुझे ऑस्ट्रेलिया ज्यादा पसंद है"- हर्षित
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने कहा- मेरे पिता का सपना है कि मैं किसी दिन लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलूं, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से ऑस्ट्रेलिया ज्यादा पसंद है। मुझे गर्व है कि मुझे इस दौरे के लिए चुना गया।
हर्षित ने आगे कहा- मैदान पर मेरी जो प्रतिस्पर्धात्मकता और रवैया है। मुझे ऑस्ट्रेलिया जैसी क्रिकेट खेलना पसंद है। मुझे अंदाजा था कि मैं ऑस्ट्रेलिया जा सकता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे टेस्ट टीम में रखा था और हम तैयारी कर रहे थे।
हर्षित ने लिए 7 विकेट
हर्षित राणा (Harshit Rana) ने यह बयान तब दिया है जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ 7 विकेट लिए। उन्होंने बल्ले से भी शानदार पारी खेली। हर्षित ने 78 गेंदों में 59 रन बनाए। ऐसा शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने पर्थ में होने वाले मैच के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली के इस गेंदबाज ने 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 40 से ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 450 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।
ये भी पढ़िए :Mohammed Siraj के लिए खतरे की घंटी बना ये गेंदबाज, रणजी में 7 विकेट और 59 रन बनाकर डेब्यू की कर ली तैयारी