हर्षित राणा अगले 4 टी20 मैच से बाहर, नहीं खेलेंगे अब मैच, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान

Published - 10 Dec 2025, 01:57 PM | Updated - 10 Dec 2025, 02:07 PM

Harshit Rana

Harshit Rana: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। मगंलवार, 9 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में कोच गौतम गंभीर के फेवरेट खिलाड़ी माने जाने वाले हर्षित राणा (Harshit Rana) को अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था, जो कि काफी चौंकाने वाला फैसला था।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि हर्षित को बाहर बैठाने का फैसला खुद कोच गंभीर ने लिया था या फिर ये निर्णय कप्तान सूर्यकुमार यादव का था। इसी बीच हर्षित को अगले चार टी20 मैच से भी बाहर कर दिया गया है और उसकी जगह इस खिलाड़ी को रिप्लेस किया गया है।

अगले चार मैचों से बाहर हुए Harshit Rana

भारतीय युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उम्मीद की जा रही थी कि कोच गंभीर कैसे भी करके अपने पसंदीदा खिलाड़ी हर्षित राणा (Harshit Rana) को अंतिम एकादश में शामिल कर लेंगे, लेकिन उन्हें पहला मैच बेंच पर बैठकर देखना पड़ा।

इसी बीच खबरें हैं कि अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए चार मैचों में भी हर्षित (Harshit Rana) केवल बेंच पर बैठकर मैच का आनंद लेते नजर आएंगे, क्योंकि चाहकर भी कोच गौतम गंभीर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं कर पाएंगे।

इस खिलाड़ी ने दिखाया दमखम

कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में हर्षित राणा (Harshit Rana) की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था और उन्होंने मैच में दो विकेट झटककर बता दिया कि वह टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 गेंदबाज क्यों हैं। अर्शदीप ने कटक में केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 14 रन देकर दो बल्लेबाजों का शिकार किया था।

नई गेंद से अर्शदीप सिंह ने पहले अनुभवी ओपनर क्विंटन डी कॉक को स्लीप पर आउट करवाया और फिर खतरनाक ट्रिस्टन स्टब्स को अपने दूसरे ओवर में चलता किया। अर्शदीप ने प्रोटियाज को बैक टू बैक दो बड़े झटके देकर कमर तोड़ने का काम किया था, जिसके कारण 176 रन का टागरेट भी विपक्षी टीम के लिए मुश्किल हो गया।

दूसरे टी20 से ये 4 भारतीय खिलाड़ी बाहर, नहीं खेलेंगे मैच, रिप्लेसमेंट का भी ऐलान

बुमराह से बेहतर अर्शदीप के आंकड़े

जसप्रीत बुमराह को विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है, लेकिन जब भी टी20 क्रिकेट की बात आती है तो यहां पर अर्शदीप सिंह का पलड़ा बुमराह पर काफी भारी है। अर्शदीप सिंह भारत के लिए 69 मैचों की 68 पारियों में 107 विकेट ले चुके हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट इस दौरान 13.1 का है।

वहीं, बुमराह 81 मैचों की 78 पारियों में 101 विकेट लिए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 16.9 का है। टी20 प्रारूप में अर्शदीप सिंह का दबदबा विपक्षी टीमों पर साफ देखने को मिलता है और यही चीज उन्हें खास बनाती है। अर्शदीप भारत को लगातार नई गेंद से विकेट दिलाते हैं, जिसके कारण कप्तान सूर्या की पहली पसंद भी अर्शदीप सिंह की है।

इधर कटक टी20 में फ्लॉप हुए सूर्यकुमार यादव, उधर बोर्ड ने रातोंरात बदल दिया टीम का कप्तान

Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

107 विकेट।

101 विकेट।