Harshit Rana: आईपीएल 2024 में केकेआर की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी करने वाले हर्षित राणा ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने घातक गेंदबाज़ी से ज्यादा अपनी एग्रेशन और विकेट सेलिब्रेशन को लेकर सुर्खियां बिखेरी. राणा ने कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेले गए पहले ही मुकाबले में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर मैच जीताया. इस मैच में भी भी उनका एग्रेशन काफी जोशिला था. हर्षित ने अब विराट कोहली और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों के एग्रेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Harshit Rana ने आईपीएल 2024 में बैन पर तोड़ी चुप्पी
- हर्षित आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन कर चर्चा में हैं. केकेआर को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाने मे अहम किरदार प्ले करने वाले हर्षित राणा ने विराट कोहली और गौतम गंभीर के एग्रेशन पर बात की.
- उनसे जब पूछा गया कि दिल्ली के खिलाड़ी ज्यादातर काफी एग्रेशन क्यों दिखाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए हर्षित ने कहा
- "हम अपने दिल से क्रिकेट खेलते हैं, दिल्ली की आक्रामकता ने कोहली को वैसा विराट कोहली बना दिया जैसा वह हैं, ईशांत ने 100 टेस्ट मैच खेले, पंत ने गाबा में वह चमत्कार किया, गंभीर ने भारत के लिए 2 विश्व कप फाइनल जीते."
- आपको बता दें कि इसी आक्रामकता के चलते उन्हें आईपीएल 2024 में एक मैच के लिए प्रतिबंध का भी सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वो काफी ज्यादा चर्चाओं में भी थे.
Q: Do you think cricketers from Delhi are ultra Aggressive?
Harshit Rana said "We play cricket with our heart, Delhi aggression made Kohli the Virat Kohli he is, Ishant played 100 Test matches, Pant did that miracle in Gabba, Gambhir won 2 WC finals for India". pic.twitter.com/7kvTPzFPow
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 29, 2024
एक मैच के लिए हो चुके हैं बैन
- 30 अप्रैल को इडेन गार्डेन मुकाबले में खेले गए कोलकाता बनाम दिल्ला के बीच मुकाबले में हर्षित राणा (Harshit Rana)को आईपीएल अचार सहिता का उल्लंघन करने पर एक मैच का बैन और 100 फिसदी मैच फीस का जुर्माना लगा था.
- इसके अलावा हर्षित ने हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस दी थी औऱ इसके लिए भी उनकी मैच फीस पर 60 फिसदी का जुर्माना लगा था.
- राणा अपने प्रदर्शन से ज्यादा अपने एग्रेशन को लेकर आईपीएल 2024 में चर्चा का विषय रहे.
ऐसा रहा आईपीएल 2024
- राणा ने इस सीज़न केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 13 मुकाबले में शानदार गेंदबाज़ी कर विरोधी टीम के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया.
- तेज़ गेंदबाज़ ने सीज़न में खेले गए 13 मुकाबले में 19 विकेट चटकाए थे. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 9.08 का रहा था.