हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल

Published - 15 Apr 2025, 03:28 PM

हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल
हर्षित राणा ने पहला सीजन खेल रहे खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, OUT कर ऐसे भेजा पवेलियन, हो गया VIDEO वायरल Photograph: (Google Images)

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 31वां मैच पंजाब और केकेआर (PBKS vs KKR) के बीच खेला गया. कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं 18वें सीजन में पंजाब की टीम में दिल्ली के 24वर्षीय खिलाड़ी आईपीएल में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं. वहीं इस मुकाबले में बड़ा शॉट्स खेलने के चक्कर में अनुभवी तेज गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) का शिकार हो गए. इस दौरान राणा विकेट सेलिब्रेशन में अति उस्ताहित हो गए और युवा खिलाड़ी का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Harshit Rana ने युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य का किया शिकार

Harshit Rana ने युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य का किया शिकार
Harshit Rana ने युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य का किया शिकार Photograph: ( Google Image )

हर्षित राणा (Harshit Rana) आईपीएल में साल 2022 से खेल रहे हैं. यह उनका आईपीएल में केकेआर के लिए चौथा सीजन है. वहीं 18वें सीजन में हर्षित राणा (Harshit Rana) शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 बड़े विकेट अपने नाम किए. वहीं उन्होंने तीसरे ओवर्स की दूसरी गेंद पर पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (Priyansh Arya)
को अपना शिकार बनाया.

दरअसल, हर्षित ने गेंदबाज़ी मेंबदलाव किया गया था जो काम कर गया. उन्होंने आर्य को फंसाने के लिए लेंथ गेंद डाली. जिसे प्रियांश ने फ्लिक किया जिसके लिए डीप बैकवर्ड स्क्वेयर पर फ़ील्डर लगाया गया था. इस शॉट्स में इतनी जान नहीं थी गेंद सीमा रेखा पार जा सके और रमनदीप सिंह ने आसान कैच गया. जिसकी वजह से प्रियांश आर्य को 11 गेंदों में 22 रन बनाकर वापस लौटना पड़ा.

विकेट लेने के बाद सरेआम चिढ़ाया

प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) एक उभरते बल्लेबाज है. जिन्होंने पिछले मुकाबले में पंजाब को धमाकेदार शुरुआत दिलाते हुए शतक बनाया था. उन्होंने अपने पहले ही सीजन में सबसे कम गेंदों में शतक इतिहास रच दिया. केकेआर गेंदबाज इस लिए उन्हें हलके में नहीं लेना चाहते थे. इसलिए प्रियांश आर्य का विकेट केकेआर के लिए काफी अहम था. वहीं इस युवा खिलाड़ी का विकेट लेने के बाद हर्षित राणा की खुशी कोई ठिकाा नहीं रहा. उन्होंने युवा खिलाड़ी को सरेआम चिढ़ाने की कोशिश की.

क्योंकि, कैच होने के बाद आर्य पवेलियन की ओर लौट रहे थे. तभी राणा ने उनके पास से गुजरे और हंसते नजर आए. मानों उन्हें चिढ़ा रहे हो. लेकिन, गनिमत तो यह रही कि युवा खिलाड़ी ने उनकी तरफ देखा तक नहीं और आगे चलते ही चले गए. अगर आर्य वहां क्रिया की प्रतिक्रिया देते तो विवाद देखने को मिल सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ जो कि एक अच्छी बात रही.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़े: ऋतुराज के बाद अब इस खिलाड़ी को बीच सीजन रिलीज करेगी CSK? 38 के स्ट्राइकरेट और 2.3 के औसत से बना रहा है रन

Tagged:

harshit rana IPL 2025 PBKS vs KKR Priyansh Arya