IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी को रिप्लेस करेगा ये खूंखार गेंदबाज, 140 KMPH की रफ्तार से तोड़ता है स्टंप्स

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Mohammed Shami

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की टीम इंडिया में वापसी का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दस महीनों से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान वह चोटिल हो गए थे। वह अब तक टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। इस बीच भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। उनका IND vs NZ टेस्ट सीरीज खेलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) न्यूजीलैंड के खिलाफ उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कौन ले सकता है?

Mohammed Shami की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी 

  • मोहम्मद शमी टीम इंडिया के अनुभवी और धाकड़ गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारत को कई अहम जीत दिलाई है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 में भी वह उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
  • लेकिन इस दौरान मोहम्मद शमी अपनी टखने को चोटिल कर बैठे, जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। वह अब तक कमबैक नहीं कर पाए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी वापसी पर अपडेट हुए कहा था कि वह रणजी ट्रॉफी खेलकर खेलकर दोबारा टीम से जुड़ना चाहते हैं।
  • लेकिन अब रिपोर्ट आई है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। अनफिट होने की वजह से उनका IND vs NZ टेस्ट सीरीज खेलना न के बराबर लग रहा है।

Mohammed Shami की गैरमौजूदगी में बन सकते हैं भारत की ताकत 

  • ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर मोहम्मद शमी IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं तो उनकी जगह कौन लेगा? तो आपके दें कि इसका दावेदार युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को माना जा रहा है।
  • 22 वर्षीय गेंदबाज ने पिछले कुछ समय में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है। अपनी घातक गेंदबाजी से वह बल्लेबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। आईपीएल 2024 के बाद दलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने अपना कहर बरपाया।
  • हर्षित राणा ने दलीप ट्रॉफी के पहले और दूसरे चरण में चार-चार विकेट झटकी। उनकी गेंद की सटीकता और रफ्तार ने बल्लेबाजों को खूब तंग किया। इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द टीम में मौका मिल सकता है।

दलीप ट्रॉफी में मचाया धमाल

  • हर्षित राणा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के आठ मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32 विकेट झटकी इस बीच वह दो फॉर और 1 फाइव विकेट हॉल पूरा कर चुके हैं। इसके अलावा वह एक पारी में दस विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके हैं।
  • आईपीएल 2024 के 13 मैच में उन्होंने कुल 25 विकेट झटकी है। लिहाजा, IND vs NZ टेस्ट सीरीज में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी (Mohammed Shami)  में वह टीम की ताकत साबित हो सकते हैं। उनकी घातक गेंदबाजी कीवी बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS टेस्ट सीरीज जीतने के लिए रोहित-गंभीर ने चली बड़ी चाल, कंगारूओं को धूल चटाने के लिए अपनाया ये पैंतरा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: टीम इंडिया को बड़ा झटका, मोहम्मद शमी का करियर बर्बाद, इतने महीनो तक अब नहीं खेल पायेंगे क्रिकेट

Mohammed Shami indian cricket team IND vs NZ IND vs NZ 2024