हर्षित-जितेश-सुंदर बाहर, टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया आ गई सामने
Published - 26 Nov 2025, 01:16 PM | Updated - 26 Nov 2025, 01:31 PM
Table of Contents
साल 2026 फरवरी के महीने में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है। टी20 विश्व कप के लिए शेड्यूल का ऐलान भी हो गया है जिसमें भारत- पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम (Team India) विश्वकप में अपने मिशन की शुरुआत 7 फरवरी से यूएसए के खिलाफ मुकाबले से करेगी।
इसी बीच टी20 विश्व कप के लिए भारत (Team India) की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।
टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय Team India आई सामने!
टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा, जहां रोमांच और प्रतिस्पर्धा का स्तर पहले से कहीं ज्यादा ऊँचा रहने की उम्मीद है। इस बार टीमों की संख्या बढ़ने से मुकाबले और भी दिलचस्प होंगे।
भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी, जबकि अन्य मजबूत टीमें खिताब जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने उतरेंगी। शेड्यूल की घोषणा के बाद से ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें : श्रीलंका के खिलाफ अगली टेस्ट सीरीज से हो जाएगी इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी, अब कभी नहीं मिलेगी टीम इंडिया में एंट्री
हर्षित- जितेश- सुंदर का कट सकता है वर्ल्ड कप से पत्ता
अगर टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की बात करें तो वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा और हर्षित राणा तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाना मुश्किल है। हर्षित राणा की बात की जाए तो अब तक उनका T20 रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है।
उन्हें जितने भी मौके मिले हैं वह उस तरह से प्रदर्शन कर पाने में नाकाम साबित हुए हैं। राणा ने भारत के लिए अब तक पांच T20 मुकाबले खेले हैं लेकिन सिर्फ पांच विकेट हासिल कर सकें हैं, उनका इकोनॉमी रेट 10.69 का है जो T20 क्रिकेट के लिहाज से काफी खराब है।
वहीं, जितेश शर्मा की बात की जाए तो उन्हें भी अब तक जो भी मौके मिले हैं उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो उनका भी पत्ता टीम से कट सकता है क्योंकि हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी होगी इस वजह से उनको जगह मिल पाना काफी मुश्किल है।
इन खिलाड़ियों को मिल सकती है Team India में जगह
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम (Team India) की बात की जाए तो टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी को जगह मिल सकती है।
इसके अलावा अगर भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिल सकता है।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत की संभावित टीम
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज, रियान पराग।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप की डेट का ऐलान होते ही भारत की 15 सदस्यीय टीम भी फाइनल, जायसवाल-अय्यर नजरंदाज, पंत की वापसी
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।