IPL 2021 में अपना जलवा दिखाने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) की चर्चा चारों ओर होती रहती है। उन्होंने आईपीएल के बीते सीजन RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली। वहां भी उन्होंने उम्मीदों को बरकरार रखते हुए लाजवाब गेंदबाजी की। मगर अब इस तेज गेंदबाज ने खुलासा किया है कि जहीर खान की सलाह ने उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाया और आज वह इस मुकाम तक पहुंच सके हैं।
जहीर खान ने की मदद
Harshal Patel एक बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया और शानदार गेंदबाजी की। अब अपनी सफलता के पीछे की कहानी बताते हुए हर्षल ने खुलासा किया है कि जहीर खान ने उनके रिलीज एंगल को सही करने के टिप्स दिए थे। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में हर्षल पटेल ने बताया कि,
"जब मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा था और हमारा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ था तब मुझे जहीर भाई के साथ बात करने का मौका मिला था। मुझे अपनी गेंदों को लेग स्टंप की तरफ ड्रिफ्ट कराने में काफी दिक्कत होती थी और मैंने उनसे इस बारे में बात की थी। जहीर खान ने पाया कि मेरे रिलीज एंगल में इश्यू है। जिस एंगल से मैं गेंदबाजी करता हूं उससे अगर ऑफ स्टंप पर बॉलिंग करता था तो फिर वो ऑटोमेटिक लेग पर चला जाता था। इसके बाद जहीर खान ने बताया कि रिलीज एंगल छठे या सातवें स्टंप की लाइन पर होना चाहिए और फिर बॉल ऑफ स्टंप पर जाएगी। जहीर खान के इस टिप्स से मुझे काफी मदद मिली।"
ऑक्शन में उतरेंगे Harshal Patel
IPL 2021 में Harshal Patel ने आरसीबी के लिए बेहतरीन काम किया था। 32 विकेट लेकर ऑरेन्ज कैप तो जीती ही थी, साथ ही टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में बड़ी भूमिका भी निभाई थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाज को रिलीज कर ऑक्शन का रास्ता दिखाया है।
अब जबकि हर्षल ऑक्शन में होंगे, तो यकीनन उनपर बड़ी बोली लगने की उम्मीद है। चूंकि उन्होंने पिछले दिनों भारत के लिए डेब्यू करते हुए भी शानदार गेंदबाजी की थी। अब जबकि आगामी आईपीएल सीजन भारत में खेला जाना है, तो ये तेज गेंदबाज काफी उपयोगी साबित हो सकता है।