IPL 2024 के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लगेगा ब्रेक! एक तो 32 की उम्र में ले सकता है संन्यास

Published - 26 Apr 2024, 11:37 AM

IPL 2024 के बाद इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के करियर पर लगेगा ब्रेक! एक तो 32 की उम्र में ले सकता है संन्य...

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. विश्व कप स्कवॉड में जगह मिल जाए इसके लिए भारतीय खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें विश्व कप जैसा बड़ा इवेंट भी मोटीवेट नहीं कर पा रहा है और वे लगातार खराब प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह मिलने के अपने किसी भी उम्मीद को समाप्त कर रहे हैं. आईपीएल (IPL 2024) में खराब प्रदर्शन कर रहे तीन खिलाड़ियों पर आईए एक नजर डालते हैं.

हर्षल पटेल

  • हर्षल पटेल (Harshal Patel) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए हुई नीलामी में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा था.
  • पंजाब को उम्मीद थी कि अपनी स्विंग और यॉर्कर के लिए मशहूर ये गेंदबाज टीम के लिए कारगर साबित होगा. ऐसा कुछ नहीं हो सका है.
  • ऐसा नहीं है कि हर्षल विकेट नहीं ले पा रहे हैं. हर्षल ने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं लेकिन उनकी इकोनॉमी 9.58 रही है.
  • हर्षल मंहगे साबित हुए हैं और इसका प्रभाव पंजाब किंग्स पर असफलता के रुप में पड़ा है.

उमेश यादव

  • उमेश यादव (Umesh Yadav) देश के सीनियर और अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं. देश के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके यादव की समस्या हमेशा से उनकी लाइन लेंथ रही है.
  • विकेट लेने में वे कामयाब रहते हैं लेकिन पूरे करियर में कभी वे नियंत्रित नहीं रहे. इसी वजह से वे कभी भारतीय टीम में नियमित नहीं रहे और न ही आईपीएल की किसी फ्रेंचाइजी में.
  • आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 5.80 करोड़ में खरीदा था. शमी की अनुस्थिति में उनके पास मौका था टीम की गेंदबाजी को लीड करने का.
  • उन्हें मौका भी पर्याप्त मिला लेकिन वे अपना प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और लगातार महंगे रहने की वजह से प्लेइंग XI से बाहर हैं.
  • 6 मैच में उमेश ने 7 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी 10.55 रही है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: न्यूजीलैंड की B टीम से बाबर आजम को हारता देख भावुक हुआ दर्शक, बिलख-बिलख कर रोया स्टेडियम में बैठा फैन

शार्दुल ठाकुर

  • शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) सिर्फ हार्दिक पांड्या के विकल्प की संभावना मात्र बनकर रह गए. वे अपनी क्षमता को पूरी तरह कभी साबित नहीं कर पाए.
  • कभी गेंद तो कभी बैट से उनका प्रदर्शन देखने को जरुर मिलता है लेकिन निरंतरता की काफी कमी रही है. टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाने वाले शार्दुल वनडे और टी 20 में साधारण रहे हैं.
  • आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन साधारण ही रहा है जिस वजह से साल दो साल बाद उनकी टीम बदल जाती है.
  • पिछले सीजन केकेआर के खेलने वाले शार्दुल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सीएसके की तरफ से खेल रहे हैं.
  • इस सीजन में वे 3 मैच खेले हैं. उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला है लेकिन गेंदबाजी उन्होंने 10 ओवर की है.
  • 10.40 की इकोनॉमी से 104 रन लुटाने वाले शार्दुल को एक भी विकेट नहीं मिल सका है.
  • इस प्रदर्शन के आधार पर उनकी छोटे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया में चयन असंभव है.

ये भी पढ़ें- विराट-रिंकू को किया बाहर, तो क्रुणाल-हर्षित को दिया मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संजय मांजरेकर ने चुनी चौंका देने वाली 15 सदस्यीय टीम

Tagged:

harshal patel IPL 2024 umesh yadav Shardul Thakur
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.