"ये रोहित-द्रविड़ का रिश्तेदार है क्या", प्लेइंग-XI में हर्षल पटेल को देख बौखलाए फैंस, 19वें ओवर को लेकर कर रहे हैं ट्रोल

Published - 25 Sep 2022, 04:10 PM

Harshal Patel- TR-IND vs AUS 3RD T20I 2022

Harshal Patel: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानि 25 सितंबर को 3 मैचों की रोमांचक T20 सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है. जिसमें जो टीम यह मुकबका जीतेगी वह सीरीज़ भी अपने नाम कर लेगी.

बता दें कि टॉस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के हित में रहा. जिन्होंने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है. वहीं टीम में एक बदलाव भुवनेश्वर कुमार के रूप में हुआ है जिनको ऋषभ पंत की जगह टीम में शामिल किया गया है. हालांकि पिछले मुकाबले में खराब गेंदबाज़ी करने के बाद भी मैनेजमेंट ने हर्षल पटेल पर भरोसा दिखाया है और उन्हें इस महत्वपूर्ण मुकाबले में एक और मौका दिया है. जोकि फैंस को बिल्कुल रास नहीं आ रहा. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूज़र्स हर्षल (Harshal Patel) को जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर हर्षल पटेल हुए जमकर ट्रोल

Harshal Patel

आपको बता दें कि चोट से वापसी कर रहे भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज़ अब तक बिल्कुल भी यादगार नहीं रही है. हर्षल इस सीरीज़ में काफी ज़्यादा फींके नज़र आ रहे हैं. उनकी गेंदबाज़ी में वो धार नहीं नज़र आ रही है जिसके लिए वह जाने जाते हैं. साथ ही इस पूरी श्रृंखला में उनकी लाइन लेंथ भी काफी ज़्यादा खराब रही है.

जहां हर्षल ने पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 ओवर में 12.25 की ख़राब इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 49 रन लुटाए थे. वहीं उन्होंने दूसरे मैच में भी 16 की इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए 32 रन खर्च किए थे. वहीं पटेल को अब तक इस सीरीज़ में एक भी विकेट नहीं मिली है. इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी निर्णायक मुकाबले में प्लेइंग 11 में उनका (Harshal Patel) चयन करने पर अब सोशल मीडिया पर फैंस उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

https://twitter.com/ashrohitian2/status/1574028995225874433?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

https://twitter.com/PatilAj45/status/1574028204201111553?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

https://twitter.com/shiv0037/status/1574027434021703682?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

https://twitter.com/Fan_of_Tony3000/status/1574026979795697664?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

https://twitter.com/Deefuk_Kahar/status/1574026267099541505?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

https://twitter.com/ashrohitian2/status/1574028995225874433?s=20&t=Or9OazQM9zh9jIYft6OdAw

Tagged:

indian cricket team team india harshal patel IND vs AUS 3RD T20I 2022 Australia Tour Of India 2022 twitter reaction