IPL 2024 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, एक को भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

Published - 27 Nov 2023, 11:51 AM

IPL 2024 में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा कोई खरीदार, एक को भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास

IPL 2024: आईपीएल 2024 की नीलामी अगले महीने 19 दिसंबर को दुबई में होने जा रही है. इस नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. सभी टीमों द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ियों को देखकर एक बात तो तय है कि नीलामी में कई खिलाड़ी आने वाले हैं. इन रिलीज खिलाड़ियों के अलावा कई नए खिलाड़ी भी नीलामी में नजर आएंगे. साफ है कि सभी टीमें उन्हीं खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी जिनका प्रदर्शन शानदार होगा.

लेकिन यहां हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में नहीं बताएंगे, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन है, बल्कि उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है, ऐसे में उन खिलाड़ियों पर किसी भी टीम के लिए बोली लगाना मुश्किल होगा. आइए आपको बताते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें नहीं मिलेगा कोई खरीदार.

हर्षल पटेल


आईपीएल 2024 (IPL 2024)नीलामी जिस खिलाड़ी को शायद ही कोई खरीदे वो हैं हर्षल पटेल. आपको बता दें कि पटेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. अब वह नीलामी में नजर आएंगे. लेकिन इस नीलामी में उनको खरीदार ढूंढना मुश्किल होगा. इसकी वजह उनका पिछले सीजन का आईपीएल प्रदर्शन है. आईपीएल 2023 में पटेल का प्रदर्शन खराब रहा था. हर्षल के लिए 2023 सीजन बेहद खराब रहा था, जहां उन्होंने पूरे सीजन में 9.66 की इकॉनमी रेट से रन दिए थे और 14 विकेट लिए थे.

केदार जाधव

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

इसके अलावा आईपीएल 2024 (IPL 2024) की नीलामी में जिस खिलाड़ी को शायद ही कोई खरीदार मिलेगा वो हैं केदार जाधव. आपको बता दें कि उन्हें भी आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. इन्हें भी नीलामी में शायद ही कोई खरीदार मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले सीजन में भी इन्हें किसी ने नहीं खरीदा था. लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की समस्या के कारण आरसीबी ने उन्हें बीच सीजन में ही अपने साथ जोड़ लिया. लेकिन उस दौरान भी वह कोई खास कमाल नहीं कर सके. पूरे सीजन में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला. इसमें वह कुछ खास नहीं कर सके.

सिद्धार्थ कौल

Siddharth Kaul

इन दोनों के अलावा जिस खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024)की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिलेगा वो हैं सिद्धार्थ कौल. आपको बता दें कि इसे भी आरसीबी ने जारी कर दिया है. इस तेज गेंदबाज को आरसीसीबी ने 2022 में 75 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा था. उन्होंने 2022 में टीम के लिए केवल 1 मैच खेला और 2023 में उन्हें कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में आरसीबी ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले सिद्धार्थ को रिलीज कर दिया. अब यह कहना मुश्किल है कि मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार मिलेगा या नहीं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 में भी ट्रॉफी को तरस जाएगी RCB, इस फ्लॉप खिलाड़ी को रिटेन कर की सबसे बड़ी गलती

Tagged:

Siddharth Kaul IPL 2024 kedar jadhav harshal patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.