पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने की हर्षल पटेल की तारीफ़, कहा "हर्षल जिस तरह गति में मिश्रण करते हैं वह शानदार है"
Published - 19 Feb 2022, 05:48 PM

भारतीय गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) के लिए पिछला कुछ समय उनके करियर के लिहाज़ से बहुत ही ज़बरदस्त बीता है. जहां कुछ साल पहले हर्षल को आईपीएल में प्लेइंग 11 में भी जगह नहीं मिलती थी, आज वह भारतीय टीम के लिए T20 फॉर्मेट में तकरीबन हर एक मुकाबला खेलते हैं. इस बदलाव की सबसे बड़ी वजह उनका आईपीएल 2021 का सीज़न रहा है. जिसमें उन्होंने आरसीबी के लिए खेलते हुए 32 विकेट चटकाए थे और पर्पल कैप भी जीती थी. इनके (Harshal Patel) इस प्रदर्शन की वजह से इनको टीम इंडिया में भी खेलने का मौका दिया गया.
Harshal Patel की ताकत है स्लोवर गेंद
हर्षल पटेल (Harshal Patel) की गेंदबाज़ी में उनकी सबसे घातक गेंद, स्लोवर बॉल है जिस पर वह बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को चकमा दे देते हैं. इसके अलावा हर्षल के पास डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर गेंद डालने की भी बखूबी क्षमता है. पटेल की ये दोनों गेंदे ही इनको सबसे अलग बनाती हैं.
आपको बता दें कि इस समय भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I श्रृंखला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में चल रही है. जिसका कल दूसरा मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने महज़ 8 रन से बाज़ी मारी है. ग़ौरतलब है कि कल के मुकाबले में हर्षल पटेल को एक भी विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने मैच का आखिरी ओवर डालकर टीम को जीत ज़रूर दिलवाई है. हर्षल ने आखिरी ओवर में अच्छी स्लोवर गेंद का इस्तेमाल करते हुए टीम को जीत हासिल करवाई है. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी हर्षल पटेल की गेंदबाज़ी में मज़बूत पक्ष को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है.
सलमान बट ने की Harshal Patel की जमकर प्रशंसा
आपको बता दें कि कल के भारत और वेस्टइंडीज़ के T20I मुकाबले के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने हर्षल को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि हर्षल गति में मिश्रण काफी अच्छी तरह से करते हैं और साथ ही उन्होंने कल वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे T20I मुकाबले में शानदार तरीके से बिल्कुल ठिकाने पर यॉर्कर गेंद डाली है.
पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने कहा कि,
"हर्षल (Harshal Patel) जिस तरह गति में मिश्रण करते हैं वह शानदार है. दूसरे टी20 में उन्होंने सटीक यॉर्कर डाले थे. यदि वह इसे जारी रखते हैं तो उनका भविष्य शानदार है. यदि वह ऐसा प्रदर्शन करेंगे तो IPL में लगातार खेलना जारी रखेंगे. वह भारत के लिए भी खेलने लगे हैं."
इसके अलावा हर्षल पटेल जिन्हें पर्पल कैप आईपीएल में जीतने के बाद पर्पल पटेल भी कहा जाता है, उनको हाल ही में बेंगलुरु में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के दौरान उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर 10.75 करोड़ में खरीद लिया है. वे आईपीएल 2022 में भी आरसीबी की जर्सी में खेलते हुए नज़र आएंगे.
Tagged:
IPL Mega Auction 2022 Royal Challengers Bangalore salman butt harshal patel IND vs WI T20I Series 2022