'अलग-2 फ्रेंचाइजी ने मेरे लिए बोली नहीं लगाई', मेगा नीलामी 2022 पर छलका हर्षल पटेल का दर्द

author-image
Rubin Ahmad
New Update
harshal patel

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने इस इंटरव्यू में IPL 2022 की मेगा नीलामी से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है. हर्षल पटेल ने पिछले साल शानदार गेंदबाजी की थी. जिसके लिए उन्हें पर्पल कैप से भी नवाजा गया था. उन्हें उम्मीद थी कि उनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 20022 में कई फ्रेंचाइजियां उन पर ऊंची बोली लगाएंगी, पर ऐसा नहीं हुआ. जिसे लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रया दी है.

Harshal Patel ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Harshal Patel

पर्पल कैप विनर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने दिए एक इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए है, जिसे जानकर आप सोच में पड़ जाएंगे. बता दें कि पिछले साल 15 मैचों में 32 विकेट लेकर उन्होंने सभी को चौंका दिया था. उनके इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए आरसीबी की टीम ने उन्हें मेगा ऑक्शन 2022 में 10.75 करोड़ की ऊंची बोली लगाकर खरीदा था.

इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए अलग-अलग तीन से चार फ्रेंचाइजी की ओर से रूची दिखाई गई थी. हर्षल पटेल  को लगा कि ये लोग उन पर बढ़ चढ़कर बोली लगाएंगे पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. यह सब देखने के बाद हर्षल गहरी सोच में पड़ गए और मन ही मन सोचने लगे यह सब क्या  हुआ. यानी उनकी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है. मेगा नीलामी 2022 उनके मन मुताबिक नहीं हुई. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस पर बातचीत करते हुए कहा,

तीन-चार टीमों ने उनसे बात की और कहा कि वह ऑक्शन में उनके लिए बोली लगाएंगे. लेकिन जब बोली लगाने की बारी आई, तब किसी ने भी ऐसा नहीं किया.

 आईपीएल में टैलेंट दिखा कर बटोरी सुर्खिया

Harshal Patel Harshal Patel

आईपीएल में हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा बने. आईपीएल के महासंग्राम में विश्वभर के खिलाड़ी शामिल होते हैं. जिसमें युवा खिलाड़ियों को सीनियर प्लेयर्स से सीखने का मौका होता है, वहीं आईपीएल में खेलने का फायदा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मिला है.

वह इस साल भी अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखा रहे हैं. उन्होंने इस सीजन 7 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछला सीजन उनके लिए शानदार गुजरा था. उनको अभी काफी मैच खेलने है. जिसमें हर्षल पटेल शानदार वापसी कर सकते हैं. क्योंकि इस युवा गेंदबाजी पर हर बल्लेबाज को रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.

harshal patel