टीम इंडिया पर बोझ बन चुका है यह खिलाड़ी, T20 वर्ल्डकप के प्रैक्टिस मैच में जमकर लुटाए रन, जल्द रोहित लेंगे एक्शन

Published - 11 Oct 2022, 05:08 PM

1 साल में अर्श से फर्श पर आ गया इस भारतीय स्टार खिलाड़ी का करियर, 33 की उम्र में संन्यास लेने को हुआ...

विश्व कप शुरू होने में सिर्फ 6 दिन बाकी हैं। उससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का सिर दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा रहा हैं। वेस्टर्न ऑल्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वार्म अप मुकाबले को बेशक भारतीय टीम ने जीत लिया हो लेकिन अभी भी उसकी गेंदबाजी की समस्या टस से मस बनी हुई है। टीम के प्रमुख गेंदबाज की पिटाई ऐसे हो रही है जैसे मानो वो अपना हॉमवर्क करके नहीं आए हो। आईए जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में जो इस विश्व कप में टीम की परेशानी बने हुए हैं-

प्रैक्टिस मैच में हर्षल हुई की जमकर धुलाई

Image

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal patel) की वापसी के बाद उनकी जमकर धुलाई हो रही हैं। पिछले साल विश्व कप की टीम में जगह न देने के बाद बीसीसीआई की आलोचना की जा रही थी। लेकिन पिछली गलती को ध्यान में रखते हुए हर्षल को टीम में इस बार शामिल किया गया था लेकिन उनका ये फैसला इस बार भी गलत साबित लग रहा है।

वेस्टर्न ऑस्टेलिया के खिलाफ वार्म मुकाबले में हर्षल पटेल (Harshal patel) ने खूब रन लुटवाए। चार ओवर के स्पेल में पटेल ने 12.2 की इकोनॉमी रेट से 49 रन देकर 1 विकेट लिया। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी टीम में जगह पर सवाल उठ रहे है।

लगातार हो रही है हर्षल की आलोचना

See the source image

वापसी के बाद से हर्षल (Harshal patel) ने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब गेंदबाजी की। अंत के ओवर्स में ये गेंदबाज रन लुटाने में अकुंश नहीं लगा पा रहा हैं। सोशल मीड़िया पर उनकी तुलना दीपक चाहर से की जा रही है। जिसने वापसी के बाद से डेथ ओवर्स में बेहतरीन गेंदबीजी की हैं। इन सब के बीच फैंस हर्षल पटेल से खाफी नाखुश भी नज़र आ रहे हैं।

पिछली गलती से लेंगे सबक

See the source image

टीम के कप्तान और बीसीसीआई को अभी भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदे लगी हुई है। बता दे कि टीम इंडिया 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार टी-20 विश्व कप जीती थी।16 साल बाद एक बार फिर भारत विश्व चैम्पियन बनने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। लेकिन भारत की खराब गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है। वहीं अगर टीम को इस साल विश्व कप का खिताब अपने नाम करना है तो उनके गेंदबाजो को शानदार प्रदर्शन करना होगा।

Tagged:

team india harshal patel