LSG vs RCB: जब बिना गेंद 6 रन लुटा दिए थे तब क्या सोच रहे थे हर्षल? खुद गेंदबाज ने किया खुलासा

author-image
Rahil Sayed
New Update
Harshal Patel on his bowling in death overs against lsg in eliminator ipl 2022

Harshal Patel: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ रजत पाटीदार ने तो ज़बरदस्त शतक जड़ा ही था, लेकिन वहीं गेंदबाज़ी में हर्षल पटेल ने भी अपनी गेंदबाज़ी से आग उगली थी. अगर हर्षल डेथ ओवर में आके ज़बरदस्त गेंदबाज़ी नहीं करते तो शायद मैच का नतीजा कुछ और होता. हर्षल ने आरसीबी के लिए 18वां और 20वां ओवर डाला था.

हालांकि उनके 18वें ओवर का आगाज़ इतना अच्छा नहीं रहा था. उन्होंने (Harshal Patel) बिना किसी गेंद के 6 रन दे दिए थे. ऐसे में हर्षल पटेल बताया कि आखिर मैच के इतने अहम मोमेंट में जब उन्होंने बिना किसी गेंद के 6 रन दे दिए थे, तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था.

Harshal Patel ने किया खुलासा

Harshal Patel

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने लखनऊ के खिलाफ 18वें ओवर की पहली गेंद वाइड डाली थी. उसके बाद उन्होंने अगली गेंद भी इतनी वाइड डाली की विकेटकीपर दिनेश कार्तिक भी उसे पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधा बाउंड्री रोप पर जा टकराई. ऐसे में हर्षल ने बिना किसी गेंद के 6 रन दे दिए थे.

ऐसे में अब लखनऊ को जीत के लिए 18 गेंदों में 35 रन की दरकार थी. लेकिन इसके बाद पटेल ने ज़बरदस्त कमबैक किया और पहली ही गेंद पर मार्कस स्टॉइनिस का विकेट चटका लिया. उसके बाद तो मानो जैसे हर्षल अपनी गेंदबाज़ी से आग उगल रहे थे. ऐसे में उन्होंने इस पूरी घटना को लेकर कहा,

"पहली बात तो ये कि मैं नर्वस जरूर था, इसमें कोई शक ही नहीं है. अगर आप 18 गेंद पर 35 रन को डिफेंड कर रहे हैं तो फिर घबराहट जरूर होगी. हालांकि जब मैंने बिना कोई सही गेंद डाले छह रन दे दिए तो मुझे लगा कि यहां पर वाइड यॉर्कर से काम नहीं चलेगा. इसलिए मैंने उस प्लान पर काम किया जो पहले दो ओवरों में किया था. मैंने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट करने के बारे में सोचा और स्टोइनिस आउट भी हो गए."

हर्षल ने अपने स्पेल में दिए सिर्फ 25 रन

Harshal Patel

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एक हाई स्कोरिंग एलिमिनेटर मैच देखने को मिला था. जिसमें सिर्फ लखनऊ के मोहसिन खान और आरसीबी के हर्षल पटेल को छोड़कर सबकी जमकर धुनाई हुई थी.

जहां आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी करके 207 रन बोर्ड पर जड़े थे. वहीं लखनऊ ने भी बल्लेबाज़ी में अच्छा दमखम दिखा कर 193 रन बनाए थे. हालांकि हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.25 की ज़बरदस्त इकॉनमी से गेंदबाज़ी करते हुए महज़ 25 रन दिए थे और मार्कस स्टॉइनिस का एक महत्वपूर्ण विकेट भी अपने नाम किया था. स्टॉइनिस के विकेट के बाद ही मैच का रुख पूरी तरह से पलटा था. हर्षल आरसीबी के एक मैच विनर खिलाड़ी हैं. वह अपने दम पर कभी-भी मैच पलट सकते हैं.

RCB Royal Challengers Bangalore IPL 2022 harshal patel LSG vs RCB Eliminator IPL 2022 IPL 2022 Eliminator Match