'लोगों को मेरे स्लोअर बॉल्स की आदत पड़ गई...' MOM बने Harshal Patel ने खोला अपनी गेंदबाजी का राज

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Harshal Patel Man Of The Match Today After statement in 49 IPL 2022

Harshal Patel: IPL 2022 के 49वें मैच में आरसीबी को जीत दिलाने में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) की अहम भूमिका रही. उन्होंने घातक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए विरोधियों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. खासकर डेथ ओवर में उन्होंने जोश के साथ मिलकर टीम की मैच में ना सिर्फ वापसी कराई बल्कि 13 रन से जीत दिलाने में मदद भी की. सीएसके के खिलाफ 49वें मैच में मिली जीत के के बाद हर्षल पटेल (Harshal Patel) को मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

आरसीबी की जीत में Harshal Patel की रही खास भूमिका

Harshal Patel

दरअसल 4 मई को खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में सीएसके भले ही जीत के इरादे से थी. लेकिन, आरसीबी के गेंदबाजों ने चेन्नई को अपनी रणनीति में सफल नहीं होने दिया और सिर्फ उन्हें 160 रन पर ही रोक दिया. इस हार के साथ जहां चेन्नई के प्लेऑफ में बरकरार रहने की उम्मीदों को झटका लगा है तो वहीं बैंगलोर ने टॉप-4 की रेस में शानदार एंट्री मारी है. इस जीत में हर्षल पटेल (Harshal Patel) की बड़ी भूमिका रही है.

आरसीबी और सीएसके बीच खेला गया ये मैच काफी शानदार था. मैच के अधिकतर समय में चेन्नई आगे दिख रही थी. लेकिन, दोनों पारियों के अंत में बेंगलुरु ने अपना धैर्य बनाए रखा और महत्वपूर्ण मौकों पर रन बनाकर या विकेट लेकर टीम को जीत तक दिलाई. अंत में हर्षल पटेल ने बड़े दिन बाद खुद को साबित किया और ये दिखा दिया कि आखिर उन्हें डेथ ओवर का गेंदबाज क्यों कहा जाता है. सीएसके के खिलाफ 4 ओवर की स्पेल में 35 रन देकर उन्होंने 3 विकेट लिए. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड सेनवाजा गया.

मैन ऑफ द मैच बने हर्षल ने अपनी गेंदबाजी रणनीति से उठाया पर्दा

 Harshal Patel MOM Against CSK Image Courtesy:- BCCI

सीएसके के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बने हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर अपनी घातक गेंदबाजी की रणनीति के बारे में खुलासा करते हुए कहा,

"पहले ओवर में मैंने स्टंप की लाइन में स्लो गेंदबाजी की लेकिन, बाउंड्री के लिए गया. इसके बाद मैंने अपना छोर बदला ताकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए लंबी बाउंड्री रहे और उसका मुझे फायदा भी मिला. कहां, किस बल्लेबाज को किस फील्ड प्लेसमेंट पर कौन सी गेंद करनी है यह सब आपके दिमाग में चलता रहता है.

लोगों को मेरे स्लोअर गेंद की आदत पड़ गई है. इसलिए मैं उन्हें सरप्राइज करने के लिए तेज बाउंसर या यॉर्कर गेंद भी फेंकता हूं. इसके अलावा हार्ड लेंथ की गेंद भी मेरे तरकश में है."

harshal patel CSK vs RCB 49 IPL 2022