एशिया कप 2025 से पहले हर्षल पटेल की चमकी किस्मत, अचानक टीम में बोर्ड ने कराई एंट्री

Published - 02 Sep 2025, 12:22 PM | Updated - 02 Sep 2025, 12:35 PM

Harshal Patel Luck Shines Before Asia Cup 2025 Suddenly Board Made His Entry In Team

Harshal Patel: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल के लिए खुशखबर सामने आई है। जैसा कि हम जानते हैं कि 9 सितंबर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत होनी है। जिसके लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के लिए तैयार है।

लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत से पहले ही हर्षल पटेल (Harshal Patel) की किस्मत चमक गई है। बोर्ड द्वारा खिलाड़ी के अनुरोध को देखते हुए बड़ा फैसला किया गया है। अचानक ही उनकी टीम में एंट्री हुई है। जिसे लेकर खिलाड़ी के खुशी भी जाहिर की है। क्या है पूरी बात? जानिए....

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को Asia Cup 2025 से 6 दिन पहले धोखा दे गया ये 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

Asia Cup 2025 से पहले Harshal Patel के लिए आई अच्छी खबर

सूर्युकमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup 2025) की खिताब अपने नाम करने के लिए तैयार है। लेकिन इसी बीच भारतीय गेंदबाज हर्षल पटेल को उनकी पंसदीदा टीम में एंट्री मिल गई है। 14 साल के बाद अब वो अपनी टीम में वापसी कर रहे हैं, ये फैसला गेंदबाज ने पर्सनल कारणों के चलते लिया है। जल्द ही वो मैदान पर खेलते नजर आने वाले हैं।

दरअसल, तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अब रणजी ट्रॉफी 2025 में अपनी घरेलू टीम गुजरात के लिए खेलते दिखाई देंगे। वो 14 साल तक हरियाणा के लिए खेलने के बाद घरेलू टीम में वापसी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इस बदलाव का पूरा पेपरवर्क होने के बाद महीने के आखिर में वो गुजरात के प्री-सीजन कैंप में नजर आएंगे। बताते चलें, ये कैंप बड़ौदा और सौराष्ट्र जैसी साथी राज्य टीमों के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज के साथ ही शुरू होने वाला है।

गुजरात वापसी को लेकर क्या बोले Harshal Patel

हर्षल पटेल द्वारा अपनी घरेलू टीम में वापसी का कारण लंबे समय तक परिवार से दूर रहने को बताया। उनका कहना है कि वो अपना करियर यहां पर ही समाप्त कर सकते हैं। ईएसपीएन के मुताबिक, हर्षल पटेल ने कहा कि

'मेरे लिए लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मुश्किल हो रहा था। इसलिए मैं वापस (गुजरात) आना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या मैं अपना करियर यहीं समाप्त कर सकता हूं। ख़ुशी है कि मुझे ऐसा करने का अवसर मिला। हालांकि, मेरी विशेषज्ञता व्हाइट बॉल वाली ही रहेगी, लेकिन मैं लाल गेंद वाले क्रिकेट में मिलने वाले किसी भी अवसर का लाभ उठाने में बहुत खुश हूं'।

कैसा रहा है Harshal Patel का घरेलू करियर

गुजरात के खिलाड़ी हर्षल पटेल के डोमेस्टिक करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अंडर-19 सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2008-09 में गुजरात के लिए डेब्यू किया और लिस्ट ए मैच खेला। लेकिन गुजरात की टीम में उन्हें लगातार मौके नहीं मिल सके, जिसके चलते उन्होंने हरियाणा की ओर से खेलने की तरफ रुख किया। उन्होंने 2024 तक हरियाणा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है।

हरियाणा के लिए हर्षल पटेल 2011-12 में डेब्यू किया था। उन्होंने 74 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 24 की औसत से 246 विकेट लिए हैं, जिसमें 12 बार पांच विकेट भी लिए हैं। हर्षल 2023-24 सीजन में भी टीम का हिस्सा थे, जब हरियाणा टीम ने पहला विजय हजारे ट्रॉफी खिताब जीता था।

शानदार रहा है Harshal Patel का IPL करियर

हर्षल पटेल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। साल 2021 में उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप भी हासिल की थी। वहीं, आईपीएल में वो 119 मैचों में 151 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, भारतीय टीम के लिए खिलाड़ी ने 25 टी-20 मैचों में 29 विकेट लिए थे। लेकिन साल 2023 से वो टीम इंडिया से बाहर हैं। एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी उन्हें नहीं चुना गया है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 से 6 दिन पहले मुश्किल में छोड़ गया ये स्टार खिलाड़ी, टी20 क्रिकेट से रातों रात किया संन्यास का ऐलान

Tagged:

team india harshal patel asia cup Asia Cup 2025 Gujarat Cricket Association
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

हर्षल पटेल का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है। साल 2021 में उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट लेकर पर्पल कैप भी हासिल की थी। वहीं, आईपीएल में वो 119 मैचों में 151 विकेट हासिल कर चुके हैं।

हर्षल पटेल ने भारतीय टीम के लिए 25 टी-20 मैचों में 29 विकेट लिए थे। लेकिन साल 2023 से वो टीम इंडिया से बाहर हैं।