IPL 2022 से पहले RCB के मुख्य गेंदबाज का बड़ा बयान, कहा- खिताब जिताने लिए लगा दूंगा जी जान

Published - 17 Mar 2022, 01:30 PM

Shahbaz Ahmed Inning in Ranji Trophy 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) के 15वें सीजन में फ्रैंचाइजी की तरफ से खेलने से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है. इस साल आसीबी की टीम नए अंदाज में मैदान में उतरने के लिए बेताब है. क्योंकि 15वें सीजन में नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ मैदान पर एंट्री होगी. फाफ डु प्लेसिस अपने बढ़िया बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर टीम को टाइटल दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे. वहीं उनकी टीम के अहम गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल 2022 में आरसीबी का फिर से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्साहित हैं.

Harshal Patel ने कही ये बात

Harshal Patel IPL 2022

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है. पिछले सीजन में पटेल काफी किफायती साबित हुए थे. इसलिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) नीलामी में उन्होंने 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देते हुए पटेल को वापस खरीदा था. वही उनकी पूरी कोशिश नये कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के नेतृत्व में बेहतर प्रदर्शन करें. RCB के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में पटेल ने कहा,

"मुझे जिस तरह की जिम्मेदारियां दी जाती हैं उससे दबाव तो काफी अधिक होता है और मुझे हमेशा अच्छा करने की कोशिश करनी होती है। मैं इसे एक दबाव के रूप में नहीं देखता बल्कि मैं इसे एक मौके के रूप में देखता हूं। इस साल मेरा आत्मविश्वास अधिक होगा। पिछला साल मेरे लिए रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा था और इसके बाद मैंने भारत के लिए जो किया है उसका फल भी मुझे मिलेगा। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी ज्यादा बढ़ा है और मैं बड़े हुए आत्मविश्वास के साथ IPL में उतरूंगा."

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलेंगे Harshal Patel

दाएं हाथ के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का आईपीएल का 14वां सीजन शानदार रहा था. उन्होंने उस सीजन मेें जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में 32 विकेट हासिल किए थे. इतना ही नहीं आईपीएल में बेहतरीन परफॉरमेंस के चलते हर्षल ने भारत के लिए टी20 आई में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 63 आईपीएल मुकाबले खेले हैं, जिसमें हर्षल ने 23.17 की औसत और 8.58 की इकोनॉमी रेट से 78 विकेट चटकाए हैं. वही पटेल इस साल नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. हर्षल पटेल ने फाफ डु प्लेसिस को लेकर कहा,

"इससे पहले मेरी उनसे कभी बातचीत नहीं हुई थी. लेकिन, वह जिस तरह की क्रिकेट खेलते हैं उसके लिए मैं उनकी इज्जत करता हूं। वह हमारे रोल मॉडल हैं। उनके अंडर खेलने के लिए मैं काफी उत्सुक हूं। इवेंट से पहले हम इसी को लेकर बातचीत कर रहे थे और उन्होंने सारी चीजें सही कही थीं। मैं खुश हूँ कि वह हमारे लीडर होंगे."

Tagged:

IPL 2022 RCB harshal patel Faf Du Plessis
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर