IPL 2022: एलिमिनेटर में खेल पाएंगे या नहीं? Harshal Patel ने खुद अपनी इंजरी में दी बड़ी अपडेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
RCB Pacer Harshal patel indicates he should be fit for eliminator vs LSG

Harshal Patel: आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में 25 मई को RCB और एलएसजी का सामना होना है. लेकिन, उससे पहले तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी चोट पर अपडेट दी है. पिछले मैच में उन्हें गुजरात टाइटन्स के खिलाफ चोट लगी थी. जिसके बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था. उनकी इंजरी को लेकर फैंस काफी ज्यादा निराश थे. ऐसे में क्या हर्षल पटेल एलिमिनेटर में हिस्सा ले सकेंगे या नहीं इस पर उन्होंने खुद जानकारी दी है.

एलिमिनेटर मैच से पहले क्या है पटेल की इंजरी पर अपडेट

 Harshal Patel Injury Updates

दरअसल 25 मई को आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा और इस मुकाबले में खेलने के लिए हर्षल पटेल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. खुशी की बात तो यह है कि वो अपनी चोट से उबर गए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 19 मई को खेले गए मुकाबले में उन्हें फिल्डिंग के दौरान इंजरी हुई थी. चोट लगने के बाद आरसीबी के फिजियो ने जांच करने के बाद उन्हें कुछ दिन के लिए रेस्ट करने की सलाह दी थी.

मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व वाली टीम को आईपीएल अंक तालिका में चौथे स्थान पर ला दिया है. पिछले साल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने पर्पल कैप को अपने नाम किया था. उन्होंने 15 मैचों में 32 विकेट झटके थे और इस सीजन में उन्होंने कुल 13 मैच खएलेत हुए 18 विकेट अपने नाम किए हैं.

तीन से चार दिनों में ठीक हो जाएगी चोट

 Harshal patel indicates he should be fit for eliminator vs LSG

जीटी के खिलाफ लगी चोट पर अपडेट देते हुए हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने यह भी बताया कि उन्हें कैसे ये इंजरी हुई थी. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,

"जब मैंने उस गेंद को शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर पर पकड़ा तो मुझे चोट लग गई थी. मुझे चोट के दौरान कुछ टांके लगे थे जो तीन से चार दिनों में ठीक हो जाएंगे."

उन्होंने अपने इस बयान के जरिए संकेत दे दिए हैं कि वो एलिमिनेटर मैच में एक बार फिर विरोधियों के छक्के छुड़ाते नजर आ सकते हैं.

आरसीबी के तेज गेंदबाज Harshal Patel ने वाकई आईपीएल में अपने प्रदर्शन से दिग्गजों का ध्यान खींचा है और जमकर महफिल भी लूटी है. हालांकि उन्हें सचिन तेंदुलकर के अलावा किसी और से इस स्वीकृति की मुहर नहीं मिली. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए तेंदुलकर ने पटेल को डेथ ओवरों में सबसे शक्तिशाली गेंदबाजों में से एक बताया था.

RCB harshal patel