VIDEO: "प्लेऑफ़ में क्वालीफाई किए तो जरूर खेलूंगा", हाथ में टांकों के बाद भी Harshal Patel ने भरी हुंकार

Published - 20 May 2022, 03:41 PM

Harshal Patel Statement After Being Injured

Harshal Patel: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुरुवार को अपने आखिरी लीग मैच में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को मात देकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह को पुख्ता करने का मौका दे दिया है। इस मैच में आरसीबी को उनके सबसे बड़े खिलाड़ी विराट कोहली ने अपने दम पर मैच जिताया था। लेकिन इसी बीच बैंगलोर के लिए गुजरात के खिलाफ उनके दिग्गज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का चोटिल होना परेशानी का सबब बन गया है। हर्षल इस मैच में फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे।

Harshal Patel ने खुद दी अपनी फिटनेस अपडेट

Harshal Patel

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उनकी टीम के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का फिट होना बेहद जरूरी है। अगर आरसीबी इस साल प्लेऑफ़ के लिए क्वालफाइ करती है तो हर्षल की गेंदबाजी उसमें निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हर्षल पटेल गेंद पकड़ने के प्रयास में अपना हाथ चोटिल कर बैठे थे। चोट लगने से पहले उन्होंने एक ओवर फेंका था और उसके बाद वह गेंदबाजी करते नहीं दिखे। अब आरसीबी की ओर से वीडियो जारी किया गया है जिसमें हर्षल (Harshal Patel) अपनी फिटनेस का अपडेट दे रहे हैं। उन्होंने कहा,

"शार्ट एक्सट्रा कवर पर जब मैंने गेंद पकड़ी तो गेंद मेरे अंगूठे और तर्जनी के बीच वाले हिस्सा पर लगी, जिससे वह फट गया। कुछ टांके लगे हैं। जोकि तीन या चार दिन में हट जाएंगे। अगर हम प्लेऑफ में जाते हैं, तो मैं खेलने के लिए तैयार रहूंगा।''

RCB को प्लेऑफ़ में क्वालफाइ करने के लिए मुंबई का सहारा

After the victory of RCB these 5 teams were out of the playoff race 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत के बाद आईपीएल 2022 के प्लेऑफ़ के समीकरण बेहद दिलचस्प हो गए हैं। आरसीबी गुरुवार को मिली जीत के साथ 14 मैचों में 16 अंक तक पहुंच गई हैं। हालांकि टीम को अभी भी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में 7 जीत हासिल करते हुए 14 अंक हासिल किए हैं, अगर दिल्ली अपने आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को मात दे देती है तो ऋषभ पंत की टीम बेहतर नेट रनरेट के चलते क्वालफाइ कर जाएगी।

Tagged:

IPL 2022 harshal patel RCB vs GT RCB vs GT latest news RCB vs GT 67 IPL 2022 Harshal Patel Latest News