भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच इस समय 3 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ खेली जा रही है. जिसका आखिरी मुकाबला 29 जनवरी बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रृंखला का पहला मुकाबला जहां मेहमान टीम न्यूज़ीलैंड के हक में रहा तो वहीं दूसरे मैच में हार्दिक पंड्या की टीम इंडिया ने पलटवार कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर किया. हालांकि इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ का करियर बर्बादी की ओर चल पड़ा है. जिनका अब टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है.
बर्बादी की ओर चला इस स्टार गेंदबाज़ का करियर
भारतीय क्रिकेट टीम का T20I में प्रतिनिधित्व करने वाले तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. दरअसल, हर्षल ने आईपीएल 2021 में अपनी घातक गेंदबाज़ी से तहलका मचाया था. उन्होंने उस सीज़न में 15 मैचों में कुल 32 विकेट झटके थे. हर्षल ने उस सीज़न सबसे ज़्यादा विकेट लिए थे. जिसके चलते उन्हें पर्पल कैप से भी नवाज़ा गया था. ऐसे में उन्हें "पर्पल पटेल" भी कहा जा रहा था.
इतना ही नहीं बल्कि हर्षल (Harshal Patel) को इस आईपीएल सीज़न के बाद भारतीय टीम की नीली जर्सी पहनने का भी मौका मिला. लेकिन वह इतने असरदार साबित नहीं हो पाए. हर्षल को विश्वकप 2022 में भी शामिल किया गया था. लेकिन उन्होंने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया. वहीं अब उन्हें टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया है.
ऐसा रहा है Harshal Patel का अंतरराष्ट्रीय करियर
आपको बता दें कि 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक कुल 25 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 9.18 की खराब इकॉनमी से रन देते हुए सिर्फ 29 विकेट लिए हैं. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी महंगे साबित हुए.
हर्षल ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था. जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मौजूदा समय में चल रही घरेलू T20I श्रृंखला में भी उनका चयन नहीं किया गया. बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि पर्पल पटेल (Harshal Patel) का करियर बर्बादी की ओर चल पड़ा है.
यह भी पढ़े: रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में विराट हुए फ्लॉप, सिर्फ 6 रन पर गंवा दिया अपना अहम विकेट