भारतीय टीम तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) का वनडे में करियर शुरू होने से पहले खत्म होता दिखाई नजर आ रहा है. हर्षल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में स्पेशलिस्ट गेंदबाज माना जाता है. लेकिन क्योंकि पटेल T20I में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. इसके अलावा काफी महंगे साबित हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में देखने को मिला. ऐसे में पटेल का करियर खत्म होते हुए दिखाई पड़ रहा है.
Harshal Patel ने श्रीलंका के खिलाफ की साधारण गेंदबाजी
भारत और श्रीलंका के खिलाप 3 मैचों की सीरीज खेली गई. जिसमें तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) को हिस्सा मिला. लेकिन इस सीरीज में पटेल को साधारण गेंदबाजी करते हुए देखा गया. हर्षल को अपनी गेंदबाजी वेरिएशन करने के लिए जाना जाता है. जिसकी वजह से बल्लेबाजों को रन बानने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
लेकिन श्रीलंका के खिलाफ इसका उलटा देखने को मिला. पहले मुकाबले में 4 ओवरों में 10 की महंगी इकॉनमी से 41 रन लुटाए. जिसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले से बाहर कर दिया गया. जबकि तीसरे मुकाबले में साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. यही कारण है कि उन्हे वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया.
पिछले साल एक कलैंडर में लुटाए थे सबसे ज्यादा रन
हर्षल पटेल (Harshal Patel) टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. वे पिछले साल भारत के लिए काफी महंगे साबित हुए थे. हर्षल ने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में रन लुटाने के मामले में कई गेंदबाज़ों को पीछे छोड़ दिया था.
बता दें कि हर्षल ने इस साल अब तक टी20 इंटरनेशनल में 650 रन खर्च किए हैं. इससे पहले साल 2021 में पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 637 रन खर्च किए थे. हर्षल पटेल ने टीम इंजिया के लिए अभी टी20 25 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 29 विकेट ही हासिल सके. ऐसे में उनका वनडे में डेब्यू होते हुए मुश्किल नजर आ रहा है.
यह भी पढे़: सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज़ी करता देख हार्दिक पंड्या को होती है जलन! खुद कप्तान ने दिया चौंकाने वाला बयान