किसी विदेशी नहीं बल्कि इस भारतीय तेज गेंदबाज को अपना दुश्मन मानते हैं हर्षल पटेल, खुलासा कर मचाई नई सनसनी

author-image
Nishant Kumar
New Update
harshal patel called jasprit bumrah his big competitor

Harshal Patel: पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल को आईपीएल 2024 के 65वें मैच में 5 विकेट से रौंदकर शानदार जीत दर्ज की. बुधवार, यानी 15 मई को हुए इस मैच में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए. जवाब में पंजाब किंग्स ने महज 18 ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के सबसे बड़े किरदार गेंदबाज हर्षल पटेल भी रहे.

उन्होंने मैच में कुल दो विकेट लेकर फिर से पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया. पर्पल कैप पर कब्जा करने के बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी गेंदबाज के बारे में बताया, जिसे वह अपने प्रतिद्वंदी के तौर पर देखते हैं. हैरानी की बात तो यह है कि ये कोई विदेशी गेंदबाज नहीं बल्कि टीम इंडिया का ही हिस्सा है?

Harshal Patel ने अपने प्रतिद्वंदी गेंदबाज के नाम का किया खुलासा

  • आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपने ओवर में कुल 28 रन देकर 2 विकेट लिए.
  • दो विकेट लेने के बाद पर्पल कैप उनके सिर पर सज गई. इस खास उपलब्धि के बाद उन्होंने टीम इंडिया के योर्कर किंग जसप्रीत बुमराह का जिक्र किया.
  • साथ ही उन्हें अपना प्रतिस्पर्धी भी बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ही बुमराह की तरह अच्छे गेंदबाज बनना चाहते थे.

"जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज"- हर्षल

हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने जस्सी के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "जसप्रीत बुमराह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें मैंने हमेशा एक प्रतियोगी के रूप में देखा है. मैं हमेशा उनके जैसा अच्छा बनने की इच्छा रखता हूं. यह बहुत अच्छा है कि हम पर्पल कैप के लिए इस प्रतियोगिता में हैं."

जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के बीच पर्पल कैप की लड़ाई

  • मालूम हो कि हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 13 मैचों में 9 की इकोनॉमी से 22 विकेट लिए हैं. हर्षल 22 विकेट लेकर पर्पल कैप पर काबिज हैं.
  • वहीं 13 मैचों में बुमराह ने 6 की बेहतरीन इकोनॉमी से 20 विकेट लिए हैं. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि बुमराह कितने किफायती हैं.
  • यही वजह है कि पर्पल कैप के लिए बुमराह और पटेल के बीच रेस जारी है.
  • हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद दोनों टीमें अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं.
  • आपको बता दें कि पंजाब किंग्स 9वें स्थान पर है. मुंबई इंडियंस 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है.

आईपीएल 2024 में हर्षल का सीजन रहा है उतार-चढ़ाव भरा

  • हर्षल पटेल (Harshal Patel) की बात करें तो उनका मौजूदा सीजन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.
  • उन्होंने सीजन की शुरुआत में काफी रन लुटाए थे. बहुत कम विकेट भी लिये. लेकिन जैसे-जैसे सीज़न आगे बढ़ा. उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार हुआ है. उन्होंने रन भी कम खर्च किये. कई महत्वपूर्ण विकेट भी लिए. अब वह पर्पल कैप अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले राहुल द्रविड़ ने ठुकराया BCCI का यह बड़ा ऑफर, जय शाह की बात मानने से भी किया साफ़ इंकार

jasprit bumrah harshal patel PBKS vs RR IPL 2024