IPL 2022: हर्षल पटेल को शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाने से नहीं डरी RCB, मोटी रकम देकर पर्पल पटेल को रखा बरकरार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Harshal Patel

IPL 2022 का मैगा ऑक्शन बहुत ही रोमांचक तरीके से आगे बढ़ रहा है. ऑक्शन टेबल पर जैसे ही तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का नाम आया, वैसे ही फ्रैंचाइजियों ने रुझान दिखाना शुरु कर दिया. हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. मगर उन्हें RCB ने  10.75 करोड़ रुपये की कीमत अदा करके अपने साथ जोड़ लिया है. इसका मतलब है कि अब वह IPL 2022 में एक बार फिर RCB के साथ खेलते नजर आएंगे.

10.75 करोड़ में RCB टीम में हुए शामिल

Harshal-Patel

(Harshal Patel Bought by RCB for IPL 2022) आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel)को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर खरीद लिया है. हर्षल पटेल इस बार 10.75 करोड़ रुपये में बिके हैं. हर्षल के IPL करियर और पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में मचाया था धमाल

Harshal Patel

तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे अधिक 32 विकेट लिए थे. उन्हें पर्पल कैप भी मिला था. आईपीएल-2021 (IPL-2021) में भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने अपनी गेंदों से खूब धमाल मचाया था.

रॉयल चैलेंर्जस बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए खेलने वाले हर्षल ने आईपीएल-2021 के सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. और इसी कारण पर्पल कैप विजेता भी बने. पटेल ने 2021 सीजन में 15 मैच खेले और 31 विकेट निकाले थे और अपनी टीम को प्लेऑफ में ले गए थे. लेकिन इसके बाद भी आरसीबी ने दाएं हाथ के इस गेंदबाज को रिटेन नहीं किया था.

डेथ ओवरों में करते हैं कसी हुई गेंदबाजी

Harshal Patel 2nd Uncapped Player win IPL purple cap

भारत के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) सबसे खास बात यह है कि डेथ ओवरों में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं. इन्हें आपीएल का कंजूस गेंदबाज भी कहा जाता है. आपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाज जरा भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाते. बल्लेबाज से बचने के लिए गेंदबाज जल्दी से ऑवर करके निकलने की सोचते है.

लेकिन हर्षल पटेल पूरी दमदारी के साथ अंतिम ऑवरों में बहुत ही कम रन देते हैं. अब तेज गेंदबाज हर्षल पटेल इस टीम से जुड़कर और भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. इसीलिए इस टीम ने इस खिलाड़ी को खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.

IPL 2022 harshal patel IPL Mega Auction 2022