Harshal Patel Biography: हर्षल पटेल का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, पत्नी, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Harshal Patel Biography

हर्षल पटेल का जीवन परिचय (Harshal Patel Biography In Hindi):

हर्षल पटेल भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वह घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्हें 2024 आईपीएल की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर खरीदा था. हर्षल पटेल आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. 

हर्षल पटेल का जन्म और परिवार (Harshal Patel Birth and Family):

Harshal Patel Family Harshal Patel Family

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को अहमदाबाद, गुजरात में हुआ था. हालांकि, 2005 में उनका परिवार अमेरिका चला गया था, लेकिन वह भारत में ही रुक गए क्योंकि उन्हें क्रिकेटर बनना था. हर्षल के पिता का नाम विक्रम पटेल है, जो US में प्राइम फ्लाइट एविएशन में काम करते हैं. जबकि उनकी मां का नाम दर्शना पटेल, अमेरिका में डंकिन डोनट्स में काम करती हैं. हर्षल के पास अमेरिका की नागरिकता भी है. उनका का एक बड़ा भाई तपन पटेल अमेरिका में रहते हैं. हर्षल पटेल ने अपनी बचपन की दोस्त देवर्षि जोशी से शादी की है, जो अमेरिका में एक फैशन डिजाइनर है.

हर्षल पटेल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Harshal Patel Biography and Family Details):

हर्षल पटेल का पूरा नाम हर्षल विक्रम पटेल
हर्षल पटेल का डेट ऑफ बर्थ 23 नवंबर 1990
हर्षल पटेल का जन्म स्थान अहमदाबाद, गुजरात, भारत
हर्षल पटेल की उम्र 33 साल
हर्षल पटेल की भूमिका दाएं हाथ के तेज गेंदबाज
हर्षल पटेल की जर्सी नंबर 36
हर्षल पटेल के पिता का नाम विक्रम पटेल
हर्षल पटेल की माता का नाम दर्शना पटेल
हर्षल पटेल के भाई का नाम तपन पटेल
हर्षल पटेल की बहन का नाम अर्चिता पटेल (अप्रैल 2022 में निधन)
हर्षल पटेल की वैवाहिक स्थिति विवाहित
हर्षल पटेल की पत्नी का नाम देवर्षि जोशी

हर्षल पटेल का लुक (Harshal Patel Looks):

रंग सांवला
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 65 किलोग्राम

हर्षल पटेल की शिक्षा (Harshal Patel Education):

हर्षल पटेल की शिक्षा की बात करें तो, उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद के एक निजी स्कूल से प्राप्त की है. इसके  बाद उन्होंने HA कॉलेज ऑफ कॉमर्स, अहमदाबाद से बीकॉम में स्नातक की डिग्री हासिल की. पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कोच तारक त्रिवेदी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की बारीकियां सीखी.

हर्षल पटेल का घरेलू क्रिकेट करियर (Harshal Patel Domestic Career):

Harshal Patel Harshal Patel

हर्षल पटेल ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 2008 में एग्रेसिव क्रिकेट क्लब और क्रिकेट लीग ऑफ न्यू जर्सी (CLNJ) के लिए खेलते हुए की थी. इसके बाद हर्षल पटेल ने 2008-09 अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी में 11 की शानदार औसत से 23 विकेट हासिल किए. 2009 में, उन्हें गुजरात की सीनियर क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला. उन्होंने 15 फरवरी 2009 को 2009-10 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के लिए लिस्ट ए की शुरुआत की. हालांकि, उस मैच में वह कुछ खास नहीं कर सके.

हर्षल पटेल को 2010 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. हालांकि, गुजरात की रणजी टीम में चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर, हर्षल पटेल हरियाणा चले गए. हर्षल ने 03 नवंबर 2011 को 2011-12 रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया. अपने पहले रणजी सीजन में उन्होंने कर्नाटक और राजस्थान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लगातार आठ विकेट लिए और चर्चा में आ गए. वह रणजी ट्रॉफी में हरियाणा टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.

हर्षल पटेल ने 20 अक्टूबर 2011 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्होंने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया और 9 मैचों में 52 विकेट लिए लेकर 36 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

हर्षल पटेल का आईपीएल करियर (Harshal Patel IPL Career):

Harshal Patel Harshal Patel

हर्षल पटेल को 2010 आईपीएल की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. इसके बााद आईपीएल 2012 सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 2 करोड़ रुपये में खरीदा. हर्षल पटेल ने 7 अप्रैल 2012 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया. उन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 12 मैच खेले और 8.29 के इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए. 2014 आईपीएल की नीलामी में, आरसीबी ने उन्हें 40 लाख रुपये में फिर से खरीदा.

2015 आईपीएल सीजन में हर्षल पटेल ने आरसीबी के लिए 15 मैचों में 17 विकेट लिए. 2018 आईपीएल में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा था और वह 2020 तक दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े रहे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के लिए 12 मैच खेले और 12 विकेट लिए. 2021 आईपीएल सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल पटेल को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया. 2021 सीजन में हर्षल पटेल ने RCB के लिए 15 मैच खेले और 8.14 के इकोनॉमी रेट से 32 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में पर्पल कैप जीता.

2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, हर्षल पटेल को आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. 2022 और 2023 आईपीएल सीजन में उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और आरसीबी के लिए खेलते हुए क्रमश: 19 विकेट और 14 विकेट चटकाए. हालांकि, 2024 आईपीएल से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया. आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया, जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. 2024 सीजन में हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 9.73 के इकोनॉमी रेट से 24 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इसी के साथ उन्होंने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम किया. 

हर्षल पटेल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Harshal Patel International Cricket Career):

Harshal Patel Harshal Patel

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद, हर्षल पटेल को नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में नामित किया गया. उन्होंने 19 नवंबर 2021 को सीरीज के दूसरे मैच में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में हर्षल ने दो महत्वपूर्ण विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. हर्षल ने अपने दूसरे मैच में एक बार फिर दो अहम विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया. 2022 में, हर्षल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20I मैच में कुल 5 विकेट लिए और फिर श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में दो विकेट लेकर टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी बन गए. इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 9 से अधिक की थी.

इसके बाद, हर्षल पटेल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I श्रृंखला में 8.45 के औसत से चार विकेट लिए. हालांकि, पसली में चोट लगने के बाद वे वेस्टइंडीज सीरीज और 2022 एशिया कप से चूक गए. चोटों से उबरने के बाद, हर्षल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी की, लेकिन शुरुआती कुछ मैचों में उन्हें संघर्ष करना पड़ा और वह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने पहले मैच में 49 रन, जबकि दूसरे मैच में सिर्फ दो ओवर में 32 रन लुटाए. हर्षल को सितंबर-अक्टूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20I श्रृंखला के लिए चुना गया. 

हर्षल ने पहले मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट लिए. 3 जनवरी 2023 को श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टी20I मैच खेला था, जिसमें उन्होंने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिए थे. तब से हर्षल पटेल भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके हैं.

हर्षल पटेल का डेब्यू (Harshal Patel Debut): 

  • टी20I – 19 नवंबर 2021 को न्यूजीलैंड के खिलाफ, रांची में
  • प्रथम श्रेणी – 03-06 नवंबर 2011 को दिल्ली के खिलाफ, दिल्ली में
  • लिस्ट-ए – 15 फरवरी 2009 को महाराष्ट्र के खिलाफ, राजकोट में
  • आईपीएल – 07 अप्रैल 2012 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, बैंगलुरु में

हर्षल पटेल का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Harshal Patel Career Summary):

बॉलिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन विकेट औसत इकोनॉमी रेट सर्वश्रेष्ठ
टी20I (T20) 25 24 770 29 26.55 9.18 4/25
प्रथम श्रेणी (FC)  71 125 5681 239 23.76 3.05 8/34
लिस्ट -ए (List A) 70 69 2665 104 25.62 5.32 5/21
आईपीएल (IPL) 106 103 3149 135 23.33 8.74 5/27

बैटिंग–

प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक अर्धशतक चौका छक्का
टी20I (T20) 25 10 77 18 12.83 135.08 0 0 9 3
प्रथम श्रेणी (FC)  71 108 1408 83 15.30 49.84 0 5 141 45
लिस्ट -ए (List A) 70 48 659 69* 16.47 95.92 0 4 44 34
आईपीएल (IPL) 106 42 249 36 9.22 122.66 0 0 16 15

हर्षल पटेल के रिकॉर्ड्स (Harshal Patel Records List):

  • हर्षल पटेल के नाम 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में 9 मैचों में 52 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.
  • 2021 आईपीएल सीजन में, हर्षल पटेल 32 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
  • हर्षल पटेल के नाम 2022 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 33 छक्के खाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है.
  • हर्षल पटेल आईपीएल 2024 में 24 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लने वाले गेंदबाज थे.
  • हर्षल पटेल आईपीएल इतिहास में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज हैं.

हर्षल पटेल को प्राप्त अवॉर्ड (Harshal Patel Awards):

  • आईपीएल 2021 में सर्वाधिक विकेट (32) लेने के लिए पर्पल कैप.
  • आईपीएल 2024 में सर्वाधिक विकेट (24) लेने के लिए पर्पल कैप.

हर्षल पटेल की पत्नी (Harshal Patel Wife):

Harshal Patel Wife Harshal Patel Wife

भारतीय क्रिकेटर हर्षल पटेल की पत्नी का नाम देवर्षि जोशी है. देवर्षि और हर्षल बचपन के दोस्त हैं और काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. हाल ही में इस जोड़े ने सगाई की और फिर शादी के बंधन में बंध गए. आपको बता दें कि, हर्षल पटेल की वाइफ देवर्षि जोशी अमेरिका में रहती है और एक फैशन डिजाइनर है. उन्होंने अटलांटा के सवाना कॉलेज ऑफ आर्ट एंड डिजाइन से स्नातक किया है.

हर्षल पटेल नेटवर्थ (Harshal Patel Net Worth):

हर्षल पटेल ने अपने शानदार खेल से क्रिकेट की दुनिया में काफी नाम कमाया है. इसके साथ ही उन्होंने खूब पैसा भी कमाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास लगभग 38 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. उनकी आय का मुख्य स्रोत बीसीसीआई वेतन, आईपीएल अनुबंधन और ब्रांड एंडोर्समेंट है. फिलहाल वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं हैं. 2022 आईपीएल नीलामी में, हर्षल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि आईपीएल 2024 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है. इसके अलावा वे हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलकर खूब कमाई करते हैं. हर्षल के पास साणंद, गुजरात में एक लग्जरी घर है, जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जाती है.

  • कुल नेटवर्थ – लगभग 38 करोड़ रुपये
  • आईपीएल – 11.75 करोड़ रुपये

हर्षल पटेल के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Harshal Patel):

  • हर्षल पटेल का जन्म 23 नवंबर 1990 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक है.
  • हर्षल ने महज 8 साल की उम्र में कोच तारक त्रिवेदी के मार्गदर्शन में क्रिकेट की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी.
  • हर्षल के पास यूएसए का ग्रीन कार्ड है. 2005 में उनका परिवार अमेरिका चला गया था, लेकिव वह भारत में ही रहे क्योंकि वह क्रिकेट खेलना चाहते थे.
  • शुरुआत में हर्षल एग्रेसिव क्रिकेट क्लब में शामिल हुए और 2008 में न्यूजर्सी क्रिकेट लीग (CLNJ) में खेले.
  • इसके बाद, उन्होंने 2008-2009 में भारत अंडर-19 के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भाग लिया और 23 विकेट लिए.
  • हर्षल को 2009 में गुजरात क्रिकेट टीम के लिए चुना गया था और महाराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी मैच में उन्होंने अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की.
  • हर्षल 2010 आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य भी थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला.
  • 2010 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी के दौरान, हर्षल को मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
  • गुजरात के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद उन्होंने बाद में हरियाणा के लिए खेलना शुरू किया.
  • अक्टूबर 2011 में, रोहतक में उन्होंने पंजाब के खिलाफ हरियाणा के लिए अपना पहला टी20 मैच खेला.
  • 2012 आईपीएल सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हर्षल को 2 करोड़ रुपये में खरीदा. 7 अप्रैल 2012 को उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
  • 2018 आईपीएल नीलामी के दौरान, दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. 
  • जनवरी 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ट्रेड कर लिया.
  • 9 अप्रैल 2021 को, हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 रन देकर 5 विकेट लिए, जिससे वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए.
  • 25 अप्रैल 2021 को, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आरसीबी के लिए खेलते हुए हर्षल पटेल ने आईपीएल के एक ओवर में सबसे अधिक रन देने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 20वें ओवर में रवींद्र जडेजा को 37 रन दिए.
  • 2021 आईपीएल सीजन में, हर्षल पटेल ने 32 विकेट लिए, जिससे वह टूर्नामेंट के एक सीजन में शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और पर्पल कैप जीता.
  • हर्षल पटेल ने 19 नवंबर 2021 को रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला और शानदार प्रदर्शन करते हुए दो विकेट लेने के साथ प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता.
  • 2022 आईपीएल की मेगा नीलामी में, हर्षल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस सीजन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 19 विकेट लिए.
  • 19 दिसंबर 2023 को, 2024 आईपीएल नीलामी में हर्षल पटेल को पंजाब किंग्स ने 11.75 रुपये में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

हर्षल पटेल की पिछली 10 पारियां (Harshal Patel last 10 Innings):

मैच रन विकेट प्रारूप तारीख
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2/49 टी20 19 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 2/28 टी20 15 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी 0 3/38 टी20 09 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम सीएसके 12 3/24 टी20 05 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम सीएसके 0/12 टी20 01 मई 2024
पंजाब किंग्स बनाम केकेआर 1/48 टी20 26 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइंटस 0 3/15 टी20 21 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियस 1* 3/31 टी20 18 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स 1/21 टी20 13 अप्रैल 2024
पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद 2/30 टी20 09 अप्रैल 2024

हमें आशा है कि आपको हर्षल पटेल का जीवन परिचय (Harshal Patel Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें.0

harshal patel