IPL 2024: आईपीएल 2024 में फिलहाल रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. अब तक हुए 23 मैचों में सभी हाई स्कोरिंग और रोमांचक रहे हैं. मौजूदा सीजन में रोमांचक मुकाबलों के साथ कई खिलाड़ियों का बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां कुछ खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वही कुछ का बहुत ही ख़राब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक खेले गए सभी मैचों में इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश किया है, खासकर तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. खास बात ये है कि ये तीनों भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्हें अब भविष्य में मुश्किल ही मौका मिलेगा . ऐसे में अगर ये तीनों खिलाड़ी जल्द ही संन्यास ले लें तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी. आइए पहले आपको बताए कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
ये तीनों खिलाड़ी IPL 2024 के बाद संन्यास ले लेंगे
हर्षल पटेल
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बाद जो खिलाड़ी संन्यास ले सकता है वह कोई और नहीं बल्कि लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हर्षल पटेल हैं. आपको बता दें कि हर्षल पटेल पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं. अब तक उन्होंने पंजाब के लिए पांच मैच खेले हैं और पांचों मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वह बेहद खराब गेंदबाजी कर रहे हैं.
उनके खराब प्रदर्शन के कारण पंजाब की टीम मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन कर रही है. आपको बता दें कि अब तक के मैचों में हर्षल ने 35 की औसत और 10 की इकोनॉमी से 6 विकेट लिए हैं। साथ ही 211 रन भी दिए हैं। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें आगे शायद ही कोई मौका मिले. अगर वह ऐसे ही संन्यास ले लें तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.
भुवनेश्वर कुमार
हर्षल पटेल के अलावा, भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खराब है. आपको बता दें कि भुवी ने SRH के लिए अब तक पांच मैच खेले हैं और उनका प्रदर्शन भी बहुत खराब है. वह अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की खूब पिटाई कर रहे हैं. मौजूदा सीजन में उनकी गेंदबाजी बेहद निचले स्तर की रही है.
भुवी के खराब प्रदर्शन के कारण इस बात की संभावना ज्यादा है कि उनकी टीम इंडिया में वापसी काफी मुश्किल होगी. अगर ऐसा हुआ तो वह जल्द ही रिटायर भी हो सकते हैं. भुवी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने मौजूदा सीजन में पांच मैचों में 63 की औसत और 9 की इकोनॉमी से कुल 3 विकेट लिए हैं। 191 रन भी दिए.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच मुंबई इंडियस के इस खिलाड़ी पर लगा संगीन आरोप, बंद कमरे में महिला के साथ की जबरदस्ती
उमेश यादव
हर्षल पटेल और भुवनेश्वर कुमार के अलावा उमेश यादव खुद भी आईपीएल 2024 (IPL 2024)के बाद संन्यास ले सकते हैं. इसकी वजह आईपीएल में उनका प्रदर्शन है. आपको बता दें कि उमेश यादव ने गुजरात टाइटंस के लिए पांच मैच खेले हैं. अब तक खेले गए सभी मैचों में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. मालूम हो कि उमेश अगस्त 2023 के बाद टीम इंडिया से बाहर हैं.
उम्मीद थी कि वह आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनका प्रदर्शन और खराब हो गया, जिसके बाद टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल हो गई है. मौजूदा सीजन में उमेश के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 23 की औसत और 8 की इकोनॉमी से कुल 6 विकेट लिए हैं। साथ ही 142 रन भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें :T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का युवराज सिंह बन सकता है ये खिलाड़ी, ये खुद यूवी भी है इसके फैन