IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 का ऑक्शन 19 दिसंबर को दुबई में रखा गया था, जिसमें 72 खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाज़ा खुला. कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइंजियों ने दिल खोलकर पैसे लुटाए, जबकि कई खिलाड़ियों को अधिक रकम नहीं मिल सकी. आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में टीम इंडिया के एक तेज़ गेंदबाज़ ने भी हिस्सा लिया था.
हालांकि ऑक्शन में आते ही इस खिलाड़ियों के पीछे कई फ्रेंचाइंजियों ने दांव खेला और करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. आईपीएल में तो इस खिलाड़ी को मौके लगातार मिलते हैं, लेकिन टीम इंडिया (Team India) में अब भी ये खिलाड़ी वापसी की राह तक रहा है.
IPL 2024 Auction मे चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत
आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) में हर्षल पटेल (Harshal Patel)को पंजाब किंग्स ने भारी भरकम करम खर्च अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. उनके पीछे गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स भी हाथ धोकर पीछे पड़ी थी, लेकिन अंत में बाज़ी पंजाब ने मारी और 11.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया.
हालांकि हर्षल आईपीएल में इससे पहले आरसीबी का हिस्सा थे और उन्हें लगातार मौके मिल रहे थे, लेकिन टीम इंडिया में उकी वापसी पक्की नहीं हो पा रही है. भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मैच 11 महीने पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था.
खराब रहा था आईपीएल 2023
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में कमाल का प्रदर्शन किया था और जमकर सुर्खियां बिखेरी थी. उन्होंने इस सीज़न 15 मैच में 32 विकेट अपने नाम किया था, लेकिन आईपीएल 2022 और 2023 में उनका ग्राफ काफी नीचे आ गया. उन्होंने साल 2022 में 15 मैच में 19 विकेट, जबकि साल 2023 में पटेल ने 13 मैच में 14 विकेट अपने नाम किया था और शायद इस वजह से आरसीबी ने उन्हें आगामी सीज़न के लिए रिलीज़ कर दिया था.
इंटरनेशल आंकड़ों पर एक नज़र
33 साल के हर्षल पटेल ने अब तक भारत के लिए केवल टी-20 मैच ही खेला है. उन्होंने 25 टी-20 मैच में 9.18 की महंगी इकोनॉमी रेट के साथ 770 रन खर्च करते हुए 29 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है. हालांकि वे अब तक टेस्ट और वनडे टीम में डेब्यू नहीं कर पाए हैं. आईपीएल 2024 में एक बार फिर वे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद में होंगे.
यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!
यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान