आईपीएल 2021 में दो युवा गेंदबाज हर्षल पटेल और आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी से काफी धमाल मचाया है. ये दो ही ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अभी तक इस सीजन 20 से ज्यादा विकेट प्राप्त किया है और इस तरह इन्होने कई सारे दिग्गजों को पीछे छोड़ रखा है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में अब तक हुए 46 मैच के रिकॉर्ड को देखें तो बड़े गेंदबाज फेल रहे हैं. वहीं ऑक्शन में कम रकम हासिल करने वाले खिलाड़ियाें का प्रदर्शन शानदार रहा है.
कम कीमत वाले खिलाडियों ने मचाया है धमाल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 12 मैच में सबसे अधिक 26 विकेट लिए हैं और फिलहाल पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा जमाये हुए हैं. वे मौजूदा सीजन में हैट्रिक भी ले चुके हैं. 27 रन देकर 5 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनकी इकोनॉमी 8.41 की है. उन्हें बैंगलोर की टीम ने केवल 20 लाख की रकम देकर दिल्ली कैपिटल्स से अपनी टीम में शामिल किया. इस सीजन हर्षल के खिलाफ रन बनाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसन नहीं रहा है.
70 लाख है आवेश की कीमत
दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) की बात करें तो वे 13 मैच में 15.90 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. 13 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है और उनकी इकोनाॅमी 7.14 की है. उन्हें दिल्ली ने 70 लाख रुपए में टीम में शामिल किया है. उन्होंने शनिवार को मुंबई के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट लिए.
24 साल के इस गेंदबाज के टी20 करियर की बात करें तो वे 40 मैच में 54 विकेट ले चुके हैं. एक बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. और वो फिलहाल पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. आवेश ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बूते अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ में भी पंहुचा चुके है.
महंगे खिलाडियों ने किया बेड़ा गर्क
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस को मौजूदा सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. वे अब तक 10 मैच में 14 विकेट ही ले सके हैं. 23 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 9.40 की है. वहीं आरसीबी के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को आरसीबी ने 15 करोड़ रुपए में खरीदा था. लेकिन वे मौजूदा सीजन के 9 मैच में 9 विकेट ही ले सके हैं. इकोनॉमी 9.60 की है. अब हालात ऐसी है कि, इन खिलाडियों को बेंच पर बैठना पड़ रहा है.
तो वही 14 करोड़ की भरी कीमत में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाई रिचर्डसन 3 मैचों में केवल 3 विकेट ही हासिल कर पाए. जहाँ इनकी इकॉनमी 10.63 का रहा और दूसरे लेग के शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया.