Harsha Bhogle: लोकप्रिय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले का क्रिकेट जगत में बड़ा सम्मान है. उनकी बातों को न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ध्यान से सुना जाता है बल्कि दुनियाभर की क्रिकेट टीमें हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) के क्रिकेट विश्लेषण को ध्यान से सुनती हैं और उनके आईडिया के मुताबिक अगर बदलाव की जरुरत होती है तो उस पर अमल करती हैं. इस कमेंटेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम पर एक बड़ा बयान दिया है.
इन खिलाड़ियों की प्रशंसा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे पर अपनी राय रखते हुए हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कहा एक्स पर लिखा, 'भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मैच में काफी प्रभावशाली रही है. शमी और जडेजा ने काफी प्रभावित किया है. क्या आने वाले दिनों में भारतीय टीम बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ लेकर उतरेगी.' भोगले की यह जिज्ञासा यूं ही नहीं है. इसकी वजह है.
India have been pretty impressive with the ball today, especially Shami and Jadeja. Would India be tempted to look at Bumrah, Shami and Siraj all together?
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) September 22, 2023
इस वजह से तीनों को खेलना चाहिए एक साथ
एशिया कप में देखा गया कि बुमराह, शमी और सिराज एक साथ नहीं खेले. शमी को आराम दिया गया और सिराज को ज्यादा मौके मिले. लेकिन ये तीनों गेंदबाज अगर एक साथ प्लेइंग XI का हिस्सा हों तो मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. ये तीनों मिलकर दुनिया की सबसे ताकतवर तेंज गेंदबाजी का ग्रुप तैयार करते हैं.
बुमराह अपने आप को विश्व क्रिकेट में साबित कर चुके हैं लेकिन एशिया कप के फाइनल में जिस तरह सिराज ने गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने 5 विकेट लिए. ये इस बात को सोचने के लिए मजबूर करता है कि इन तीनों गेंदबाजों को एक साथ खेलना चाहिए. बता दें कि पहले वनडे में बुमराह और शमी तो थे लेकिन सिराज नहीं थे.
तीनों तेज गेंदबाजों के वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों पर नजर
भारत के लिए विश्व कप 2023 में अहम होने जा रहे मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का वनडे में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. शमी ने 93 वनडे में 170 विकेट, सिराज ने 29 वनडे में 53 विकेट तथा जसप्रीत बुमराह ने 77 वनडे मैचों 126 विकेट झटके हैं. यही वजह है कि हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) इन तीनों गेंदबाजों को एक साथ प्लेइंग XI में देखने के इच्छुक हैं.
ये भी पढ़ें- VIDEO: फुर्ती के मामले में जडेजा से 2 कदम आगे निकले सूर्यकुमार यादव, जमीन पर लेट-लेटकर किया RUN-OUT
ये भी पढ़ें- VIDEO: अंपायर ने ‘जॉन सीना’ स्टाइल में ठुकराई इमरान ताहिर की अपील, You Can’t See Me कहकर कराई अपनी तगड़ी बेज्जती