इस खिलाड़ी के बिना भारत नहीं जीत पाएगा वर्ल्ड कप 2023! हर्षा भोगले ने बताया चौंकाने वाला नाम

Published - 22 Sep 2023, 12:56 PM

इस खिलाड़ी के बिना भारत नहीं जीत पाएगा वर्ल्ड कप 2023! Harsha Bhogle ने बताया चौंकाने वाला नाम

Harsha Bhogle: लोकप्रिय क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले का क्रिकेट जगत में बड़ा सम्मान है. उनकी बातों को न सिर्फ भारतीय क्रिकेट में ध्यान से सुना जाता है बल्कि दुनियाभर की क्रिकेट टीमें हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) के क्रिकेट विश्लेषण को ध्यान से सुनती हैं और उनके आईडिया के मुताबिक अगर बदलाव की जरुरत होती है तो उस पर अमल करती हैं. इस कमेंटेटर ने भारतीय क्रिकेट टीम पर एक बड़ा बयान दिया है.

इन खिलाड़ियों की प्रशंसा

Harsha Bhogle
Harsha Bhogle

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले वनडे पर अपनी राय रखते हुए हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कहा एक्स पर लिखा, 'भारतीय टीम की गेंदबाजी इस मैच में काफी प्रभावशाली रही है. शमी और जडेजा ने काफी प्रभावित किया है. क्या आने वाले दिनों में भारतीय टीम बुमराह, सिराज और मोहम्मद शमी को एक साथ लेकर उतरेगी.' भोगले की यह जिज्ञासा यूं ही नहीं है. इसकी वजह है.

इस वजह से तीनों को खेलना चाहिए एक साथ

Jasprit Bumrah-Mohammed Shami -Mohammed Siraj
Jasprit Bumrah-Mohammed Shami -Mohammed Siraj

एशिया कप में देखा गया कि बुमराह, शमी और सिराज एक साथ नहीं खेले. शमी को आराम दिया गया और सिराज को ज्यादा मौके मिले. लेकिन ये तीनों गेंदबाज अगर एक साथ प्लेइंग XI का हिस्सा हों तो मजबूत से मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. ये तीनों मिलकर दुनिया की सबसे ताकतवर तेंज गेंदबाजी का ग्रुप तैयार करते हैं.

बुमराह अपने आप को विश्व क्रिकेट में साबित कर चुके हैं लेकिन एशिया कप के फाइनल में जिस तरह सिराज ने गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके तथा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शमी ने 5 विकेट लिए. ये इस बात को सोचने के लिए मजबूर करता है कि इन तीनों गेंदबाजों को एक साथ खेलना चाहिए. बता दें कि पहले वनडे में बुमराह और शमी तो थे लेकिन सिराज नहीं थे.

तीनों तेज गेंदबाजों के वनडे फॉर्मेट के आंकड़ों पर नजर

Mohammed Shami
Mohammed Shami

भारत के लिए विश्व कप 2023 में अहम होने जा रहे मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का वनडे में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है. शमी ने 93 वनडे में 170 विकेट, सिराज ने 29 वनडे में 53 विकेट तथा जसप्रीत बुमराह ने 77 वनडे मैचों 126 विकेट झटके हैं. यही वजह है कि हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) इन तीनों गेंदबाजों को एक साथ प्लेइंग XI में देखने के इच्छुक हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: फुर्ती के मामले में जडेजा से 2 कदम आगे निकले सूर्यकुमार यादव, जमीन पर लेट-लेटकर किया RUN-OUT

ये भी पढ़ें- VIDEO: अंपायर ने ‘जॉन सीना’ स्टाइल में ठुकराई इमरान ताहिर की अपील, You Can’t See Me कहकर कराई अपनी तगड़ी बेज्जती

Tagged:

harsha bhogle Mohammed Siraj Mohammed Shami jasprit bumrah
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.