'कोई वडा पाव को आज..', लाइव कमेंट्री में हर्षा भोगले ने किया रोहित शर्मा का अपमान, तो भड़के फैंस ने लगाई जमकर क्लास

Published - 15 Nov 2023, 12:24 PM

Harsha Bhogle trolled for calling Rohit Sharma vada pav in IND vs NZ semi-final match

Harsha Bhogle: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का पहला सेमीफाइल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi) के बीच मुंबई में खेला गया. इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ताबड़तोड़ अंदाज में भारत को शुरुआत दिलाई. उन्होंने सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले के पहले ओवर में चौके-छक्कों की जड़ी लगा दी. वहीं इस मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे हार्षा भोगले (Harsha Bogogle) ने भारतीय कप्तान रोहित का मजाक उड़ाते हुए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

LIVE कॉमेंट्री में Harsha Bhogle ने रोहित के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल

Harsha Bhogle

हर्षा भोगले (Harsha Bogogle) एक भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और पत्रकार हैं. जो क्रिकेट रक बड़ी बारिकी से अपनी नजर रखते हैं. भोगले विश्व कप में इंग्लिश कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है. उन्हें भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुकाबले में कॉमेंट्री करते हुए देखा गया.

जब रोहित शर्मा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे. वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे. इस दौरान हर्षा भोगले ने अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि ''मेरे वडा पाव को कोई संभालो''. उनके इस शब्दों के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की जा रही है.

रोहित शर्मा ने टीम के लिए कुर्बान किया अपना अर्धशकत

Rohit Sharma

रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाज है. जब उनका बल्ला चलता है सामने वाली टीम के गेंदबाजी खौफ खाते हैं क्योंकि हिटमैन पिटाई करते हुए किसी भी गेंदबाज पर रहम नहीं खाते हैं. ऐसा ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में देखने को मिला. उन्होंने पहले ओवर से कीवी गेंदबाजी कुटाई करना शुरु कर दी.

रोहित ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के भी देखने को मिले. लेकिन रोहित 3 रन से अपने शतक से चूक गए. अगर वह चाहते तो अपना अर्धशतक आसानी से पूरा कर सकते थे. लेकिन उन्होंने अपने स्वाभाविक खेल के साथ कोई समझौता नहीं किया.

यहां देखें VIDEO

https://twitter.com/Sagar_vkfan/status/1724728943335686492

यह भी पढ़ें: भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच में मचा घमासान, ICC ने लगाए पिच बदलने के आरोप, तो BCCI ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Tagged:

World Cup 2023 IND vs NZ 2023 harsha bhogle Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.