VIDEO: हर्षा भोगले ने धोनी को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
Published - 10 Sep 2017, 12:48 PM

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रोहित शर्मा को भला कौन नहीं जानता है। अब तक इतिहास में सबसे ज्यादा 264 रन बनाने का रिकार्ड भी रोहित के नाम है। यह ऐतिहासिक रिकार्ड रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। वहीं ऐसे कई बड़े रिकार्ड बनाकर उन्होंने खुद को सर्वश्रेष्ट बल्लेबाजों में खड़ा किया है, तो अब लोकप्रिय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी रोहित की तारीफों को पुल बांधे है उऩ्होंने रोहित को विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है।
भोगले ने रोहित शर्म का बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज-
"@ImRo45 cast aside the long shadow of Sri Lanka and batted magnificently" - @bhogleharsha https://t.co/IaYKsbfZwM #SLvIND pic.twitter.com/YyyZmDR0BL
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 6, 2017
दरअसल हाल ही में लोकप्रिय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने क्रिक बज से एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में हर्षा भोगले ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज का रिकार्ड श्रीलंका दौरे के पहले कुछ खास नहीं था, लेकिन इसके बावजूद रोहित ने फॉर्म में जबरदस्त वापसी की है और श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैंचो की सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
भोगले यह नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि यही एक महान खिलाड़ी की पहचान होती है कि मिलने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए अपने खेल को साधारण से उच्च स्तर तक ले जाए जो दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा के अंदर मौजूद है।
एक नजर श्रीलंके दौरे के दौरान रोहित के रिकार्ड पर-
रोहित शर्मा के अगर अतंर्राष्ट्रीय रिकार्ड की बात की जाए तो वे अब तक इंटरनेशनल वनडे करियर में 43.46 के औसत से 5,337 रन बना चुके हैं। इसमें उनकी 13 शतकीय और 53 अर्धशतकीय पारी शामिल हैं।
वहीं दूसरी ओर अगर रोहित के टेस्ट करियर को देखा जाए तो रोहित ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 37 के औसत से 1,184 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।
एक दिवसीय सीरीज में शानदार 302 रन-
वहीं अभी हाल ही में भारत-श्रीलंका के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदारा प्रदर्शन किया। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने शानदार 302 रन बनाए है। रोहित ने तीसरे और चौथे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं आखिरी वनडे में 110 रनों की पारी खेलते हुए विराट कोहली, रोहित शर्मा से आगे निकल गए।
Tagged:
सबसे ज्यादा रन