"उसकी कोई गलती नहीं है...", हार्दिक पंड्या के समर्थन में उतरा ये भारतीय दिग्गज, कही ऐसी बात, रोहित के फैंस को लगेगी मिर्ची

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"उसकी कोई गलती नहीं है...", Hardik Pandya के समर्थन में उतरा ये भारतीय दिग्गज, कही ऐसी बात, रोहित के फैंस को लगेगी मिर्ची

टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से आलोचना का शिकार बने हुए हैं। अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी के चलते उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच क्रिकेट जगत के दिग्गज भी उन पर भड़कते दिखाई दिए हैं। वहीं, अब भारतीय कमेंटेटर ने हार्दिक पंड्या का बचाव किया और उनके (Hardik Pandya) आलोचकों को जमकर फटकार लगाई। वहीं, अब उनका यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Hardik Pandya का दिग्गज कमेंटेटर ने किया समर्थन 

  • आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने अचानक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम की कमान सौंप दी थी, जिसे फैंस बिल्कुल खुश नहीं हुए और उन्होंने नए कप्तान समेत फ्रेंचाइजी को खूब ट्रोल किया। वहीं, अब हार्दिक पंड्या आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को जीत नहीं दिला सके हैं।
  • उनकी अगुवाई में टीम को बैक टू बैक हार झेलनी पड़ रही है, जिसके चलते कप्तान आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्रोलर्स को फटकार लगाई और हार्दिक पंड्या का समर्थन किया। उन्होंने क्रिकबज के एक कार्यक्रम में कहा कि,
  • ''जो लोग हार्दिक पांड्या के पीछे पड़े हैं क्या वह यह बता पाएंगे कि हार्दिक ने क्या गलत किया है? मान लिजिए कि आप युवा आईटी एग्जीक्यूटिव हैं और आपको किसी दूसरे कंपनी से ऑफर मिल जाए तो क्या आप कहेंगे कि नहीं, मैं इस ऑफर को स्वीकार नहीं कर रहा? और फिर आपकी कंपनी वापस बुला लेती है.''

ट्रोलर्स को लगाई लताड़ 

  • हर्षा भोगले ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर किसी इंसान को उसकी पुरानी कंपनी वापिस बुलाती है तो वह चला जाता है। ऐसा ही हार्दिक पंड्या ने किया। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के फैसले को सही ठहराते हुए उन्होंने कहा,
  • ''यह सोचिए कि आप किसी कंपनी में सीएफओ हैं और आपको किसी छोटी कंपनी में सीईओ का पद मिल जाए तो क्या आप कहेंगे कि नहीं, मैं इसे स्वीकार नहीं कर सकता? आप जरूर ऑफर स्वीकार करेंगे।"
  • "उसके बाद आप छोटी कंपनी में सीईओ के तौर पर अच्छा काम करते हैं तो आपकी पुरानी कंपनी वापस ले लेती है. ऐसा ही हार्दिक के साथ हुआ।"

Hardik Pandya की कप्तानी की तारीफ 

  • हर्षा भोगले ने कार्यक्रम में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि,
  • "हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर कमाल का काम किया है. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मैं सोशल मीडिया पर उनके प्रति नफरत देखकर हैरान हूं. मुझे नहीं लगता कि ऐसा करना चाहिए."
  • "हमें कहीं आगे देखना चाहिए. इंटरनेट पर हमेशा कोई न कोई मुद्दा छाया रहता है. हर कोई वही करना शुरू कर देता है. एक दोस्त दूसरे दोस्त से पूछता है कि आज क्या कर रहे हो तो वह बोलता है कुछ नहीं. फिर वह यह फैसला करते हैं कि चलो हार्दिक के पीछे पड़ा जाए।" 

Hardik Pandya की लाज बचा सकता है यह खिलाड़ी!

  • गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई में तीन मुकाबले खेल चुकी है और तीनों ही मुकाबलों में उसको शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इस दौरान बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही फ्लॉप हुए।
  • लिहाजा, अब टीम की उम्मीदें अपने धाकड़ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव से जुड़ गई है। दरअसल, अनफिट होने की वजह से वह शुरुआती तीन मैच हिस्सा नहीं बन पाए थे।
  • लेकिन अब वह खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हैं और रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले जाने वाले मैच के दौरान एक्शन में नजर आ सकते हैं। उनकी वापसी मुंबई इंडियंस के लिए वरदान साबित हो सकती है।
  • सूर्यकुमार यादव ने मुंबई को कई मुकाबले जिताए हैं। वह टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। 85 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने 146 के स्ट्राइक रेट और 35 की औसत से 2641 रन जड़े हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 20 अर्धशतक भी निकले।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

indian cricket team hardik pandya harsha bhogle IPL 2024