Team India: हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) क्रिकेट की दुनिया में बेहद सम्मानित नाम हैं. वो अंग्रेजी और हिंदी में अपनी कमेंट्री के लिए जाने जाते हैं. क्रिकेट ब्रैकग्राउंड से न होने के बावजूद क्रिकेट की बारिकीयों पर बात करते हुए उनको सुनना एक सुखद एहसास की तरह होता है. कमेंटेटर होने के साथ ही हर्षा भोगले टीम इंडिया के बड़े फैन भी हैं और टीम के खिलाफ कुछ भी गलत सुनना पसंद नहीं करते. हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम (Team India) को ट्रोल कर रहे एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को मुंहतोड़ जवाब दिया.
Team India का मजाक उड़ाना पड़ा भारी
पाकिस्तानी क्रिकेट फैन जितना भारत की हार में खुश होते हैं शायद उतना पाकिस्तान की जीत में भी नहीं होते. विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत की हार के बाद भी ऐसा नजारा दिखा था. हाल ही में एक पाकिस्तानी फैन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट की.
ये वीडियो 2020-2021 में ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज के एडिलेड टेस्ट का है जिसमें भारत 36 रन पर सिमट गया था. पाकिस्तानी फैन ने कैप्शन में लिखा है, 'अगर आपका दिन अच्छा नहीं जा रहा हो तो इस मैच का आनंद लें जिसमें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया बुरी तरह रौंदा था.' टीम इंडिया (Team India) का मजाक उड़ाने की कोशिश कर रहे इस फैन का हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने क्लास लगाया है.
हर्षा भोगले ने लगाई पाकिस्तानी ट्रोलर्स की क्लास
पाकिस्तानी फैन के पोस्ट को शेयर करते हुए हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने लिखा है,
'मुझे खुशी है कि फारूक आपने टेस्ट इतिहास के एक यादगार मैच को सामने रखा. यह एक केस स्टडी है कि कैसे आप महान साहस, उत्कृष्ट नेतृत्व और आत्म-विश्वास के माध्यम से विपरीत परिस्थितियों वाले मैच को जीतने वाले प्रदर्शन में बदलते हैं. जब आप गौरव अर्जित करते हैं तो आपको नई ऊंचाइयां मिलती हैं.
जब आप किसी और की विपत्ति में खुशी तलाशते हैं, तो आप छोटे बने रहते हैं. इसलिए बड़ा सोचो, उच्च श्रेणी का सोचो, हो सकता है तुम्हें एक अच्छी दुनिया मिल जाए. उम्मीद है ... हर्षा के इस जवाब के बाद शायद ही फैन अब टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ कोई पोस्ट करेगा.'
I am glad you put this out Farooq because it led to one of the greatest performances in Test history. This is a case study on how you convert adversity into match winning performances through great courage, outstanding leadership and self-belief. When you have that pride, you… https://t.co/qXLZTccyjI
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) December 6, 2023
क्या रहा था मैच का परिणाम?
पाकिस्तानी फैन द्वारा जिस मैच का वीडियो शेयर किया गया है निश्चित रुप से उसमें दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी के कारण टीम इंडिया (Team India) को हार मिली थी लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को भी इस मैच में पानी पिलाया था. पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 244 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया को 191 पर समेटते हुए 53 रन की लीड ली थी. दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी. हेजलवुड ने 5 और कमिंस ने 4 विकेट लिए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया था.
ये भी पढ़ें- विजय हज़ारे में अर्जुन तेंदुलकर के कारण गोवा को मिली शर्मनाक हार, तो गुस्से में कप्तान ने छीन ली गेंदबाजी