Harsha Bhogle को फैंस के साथ मजाक करना पड़ा भारी, ट्रोलिंग का हो गए शिकार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
harsha bhogle

Harsha Bhogle: भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) अपनी कमेंट्री के अलावा मैच को एनालिसिस करने के लिए भी जाने जाते हैं। 24 मार्च को वह आईपीएल 2022 को लेकर इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ लाइव चैट कर रहे थे। इस चैट के दौरान उनका फोन अचानक से नीचे गिर गया और वह उस समय डरे हुए नजर आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही उनके फैंस उनसे सोशल मीडिया पर इस बारे में पूछने लगे। जिसके कुछ समय बाद हर्षा ने ट्वीट करके अपने फैंस से माफी मांगी। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए......

Harsha Bhogle ने फैंस से मांगी माफी

harsha bhogle

दरअसल, गुरुवार को हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) इंस्टाग्राम पर आईपीएल को लेकर लाइव चैट कर रहे थे। जिसके कुछ समय बाद उनका फोन नीचे गिर गया और फैंस को बस यह सुनाई दिया कि 'क्या हुआ? कौन है? कहां से आ गए?' जिसके बाद हर्षा के फैंस घबरा गए और फैंस उनसे पूछने लगे कि क्या हुआ? जब हर्षा भोगले को लगा की इस मामले को कुछ ज्यादा ही हवा लग गई है तो हर्षा ने खुद ट्वीट कर फैन्स से माफी मांगी। जिसके बाद फैंस ने उन्हे खूब ट्रोल किया। हर्षा ने ट्वीट में कहा,

'मैं ठीक हूं। आप सबको चिंतित करने के लिए माफी चाहता हूं। आप सभी को प्यार और फिक्र दिखाने के लिए शुक्रिया। ये तो इतना वायरल हो गया जितना मैंने सोचा नहीं था। ये भी सीखने वाली बात है। इसका मकसद कुछ और था। सॉरी। एण्ड चीयर।''

हर्षा भोगले की पत्नी  अनिता भोगले ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा "मैं आपक सबको स्पष्ट कर रही हूं कि हर्षा भोगले के साथ सब ठीक है। यह एक प्रोमो था जो वायरल हुआ। प्यार और चिंता के लिए शुक्रिया।" 

फैंस ने किया Harsha Bhogle को ट्रोल

https://twitter.com/Manirat_18/status/1507042140488364033

harsha bhogle twitter reactions