Team India: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब तक टीम 5 मैच खेल चुकी है. इन पांचों मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है . टीम का अगला मुकाबला 29 अकबर को इंग्लैंड से है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जिस शानदार फॉर्म में चल रही है. इसे देखकर लग रहा है कि टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी. इस मैच से पहले एक भारतीय दिग्गज ने बयान दिया है, जो चर्चा में आ गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे नीचे देखा जा सकता है.
Team India: हर्षा भोगले ने पाकिस्तान टीम को लेकर दिया बयान
दरअसल, दिग्गज भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले का एक वीडियो सामने आया है. इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया (Team India)के पूर्व खिलाड़ी अजय जड़ेजा भी मौजूद हैं. इस दौरान हर्षा भोगले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में बात कर रहे हैं. बात करते हुए उन्होंने कहा, जब पाकिस्तान को टूर्नामेंट में फेवरेट माना जाता है तो वह बेहद खराब प्रदर्शन करता है. वहीं अगर पाकिस्तानी को कम पसंदीदा माना जाए तो वह शानदार प्रदर्शन करता है. साथ ही शानदार खेल भी दिखाते हैं. नीचे दिए गए वीडियो में हर्षा भोगले को बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
Where’s the lie🙂
— ZuNair 🇵🇰 (@ZuNairSays) September 10, 2022
Harsha bhogle knows us.. pic.twitter.com/ENWGNaPcRc
पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने पर लटकी तलवार!
मालूम हो कि मौजूदा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम फेवरेट थी. लेकिन शुरुआती दो जीत के बाद पाकिस्तान को तीन मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है. पहले टीम इंडिया (Team India) फिर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से बाबर कि सेना कि हार झेलनी पढ़ी. अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने की तलवार लटक गई है. हालांकि वह अभी टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुए हैं. उनके टूर्नामेंट में बने रहने की उम्मीद है लेकिन अब उनको अन्य टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा .
पाकिस्तान के अगले मुकाबले इन चार टीमों से होगा
पाकिस्तान टीम के अगले मैच की बात करें तो वह दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ है. ऐसे में उनके लिए टूर्नामेंट में वापसी करना मुश्किल होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बेहतरीन फॉर्म में हैं, जबकि इंग्लैंड और बांग्लादेश संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन जैसा कि टूर्नामेंट की प्रकृति है, लीग चरण के अंत में सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगी। अगर वह इन चार मैचों में से एक भी हार जाता है तो वह आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा.