हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया, 9 साल से बाहर बैठे इस खिलाड़ी को दी जगह
Published - 28 Apr 2024, 04:56 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: आईपीएल के सत्रहवें सीजन का रोमांच खत्म होते ही टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच शुरू हो जाएगा. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर होगा. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं है कि टीम इंडिया में किसे मौका मिलेगा.
इस मुद्दे पर इरफान पठान, सुरेश रैना, संजय मांजरेकर और रवि शास्त्री ने टिप्पणी की है. इसी तरह अब हर्षा भोगले ने भी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया की टीम चुनी है. आइए आपको बताते हैं कैसी है ये टीम.
हर्षा भोगले ने T20 World Cup 2024 के लिए चुनी टीम इंडिया
- हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया का चयन किया है, जिसमें विकेटकीपर लोकेश राहुल को बाहर रखा गया है.
- क्रिकबज से बात करते हुए हर्ष ने अपनी भारतीय टीम से शुबमन गिल को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
- इस दौरान उन्होंने यशस्वी जयसवाल को मौका दिया है. आपको बता दें कि ये दोनों युवा खिलाड़ी पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के प्रबल दावेदार थे.
- लेकिन इन दोनों का मौजूदा फॉर्म आईपीएल में कुछ खास नहीं है. लेकिन हर्ष ने अपनी टीम जयसवाल को मौका दिया है.
राहुल को मौका नहीं दिया गया
- साथ ही हर्षा भोगले ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन दोनों को चुना है.
- उन्होंने यहां राहुल को मौका नहीं दिया है. आपको बता दें कि संजू और पंत दोनों खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
- साथ ही अच्छी स्टम्पिंग कर रहे हैं. इसके अलावा हर्ष ने सदीप शर्मा को अपनी टीम में चुना है. जिन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2015 में खेला था.
- संदीप ने भी आईपीएल में सिर्फ एक ही मैच खेला है लेकिन उन्होंने एक मैच में ही धमाल मचा दिया और 5 विकेट ले लिए.
- हर्ष ने टीम में अपने साथ-साथ अरक्षदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया है.
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की टीम का चयन हर्षा भोगले ने किया
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और संदीप शर्मा
ये भी पढ़ें : संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI
Tagged:
team india T20 World Cup 2024 harsha bhogle