हर्षा भोगले ने चुनी साल 2023 की बेस्ट टेस्ट टीम, रोहित-विराट को किया बाहर, सिर्फ इन 2 भारतीयों को दी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
harsha bhogle picked best test playing XI of the 2023

Harsha Bhogle: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के नए चक्र के तहत भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन मैदान पर जारी है. दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं. ये दोनों सीरीज इस साल की आखिरी टेस्ट सीरीज हैं. इस कड़ी में मशहूर भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले ने 2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनी है. हर्ष ने अपनी टीम में विराट और रोहित दोनों को जगह नहीं दी है. लेकिन इन दोनों के अलावा दो भारतीय खिलाड़ियों का चयन किया है. कैसी है ये टीम और किन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया है. आइए आपको जानते हैं...

Harsha Bhogle ने चुनी 2023 की बेस्ट प्लेइंग-XI, रोहित-विराट बाहर

Harsha Bhogle

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम का ओपनर चुना है. इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा को मौका नहीं दिया है. आपको बता दें कि उस्मान इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उस्मान के साथ दूसरे ओपनर के तौर पर हर्षा ने इंग्लैंड के जैक क्रॉली को मौका दिया गया है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन को चुना गया है. साथ ही चौथे नंबर पर इंग्लैंड के दमदार खिलाड़ी जो रूट को मौका दिया गया है. यानी यहां भी विराट कोहली को मौका नहीं दिया गया.

इन दो भारतीय गेंदबाजों को मिला मौका

publive-image Ashwin and jadeja

इसके अलावा हर्षा भोगले (Harsha Bhogle)ने 2023 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट में निचले मध्यक्रम में इंग्लैंड के युवा हैरी ब्रूक को चुना है. साथ ही ऑलराउंडर के तौर पर नंबर 6 पर रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड के टॉम ब्लंडेल को चुना गया है. स्पिन गेंदबाजी के लिए हर्षा ने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज और भारत के प्रमुख टेस्ट खिलाड़ियों में से एक आर अश्विनिंग को मौका दिया है. अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है.

2023 की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेइंग 11 Harsha Bhogle द्वारा चुनी गई

उस्मान ख्वाजा, जैक क्रॉली, केन विलियमसन, जो रूट, हैरी ब्रुक, रवींद्र जडेजा, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड.

ये भी पढ़ें : अफ्रीका को मिला राहुल द्रविड़ के टक्कर का खिलाड़ी, गेंदबाजों का करियर बर्बाद करने का रखता है दम, आउट होने का नहीं लेता नाम

Virat Kohli team india Rohit Sharma harsha bhogle