सूर्यकुमार यादव की जल्द कप्तानी से होगी छुट्टी, रोहित का दुश्मन करेगा रिप्लेस! इस दिग्गज ने खुलासा कर मचाई सनसनी

Published - 19 Aug 2024, 08:30 AM

Harsha Bhogle, Hardik Pandya, Team India , Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया के इस फॉर्मेट में काफी उथल-पुथल मच गई. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायर होने के कारण दो सीटें खाली हो गई हैं. और तो और, इस बात पर भी चर्चा शुरू हो गई कि कप्तानी किसके कंधे पर होगी.

टी20 वर्ल्ड कप में उपकप्तान का पद संभालने वाले हार्दिक पंड्या को कप्तानी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन कप्तानी सूर्यकुमार यादव को मिली. ये फैसला श्रीलंका दौरे से पहले लिया गया. लेकिन इस दिग्गज ने सूर्या की कप्तानी को टेंपरेरी माना है. उन्होंने रोहित शर्मा के दुश्मन को इसका सही दावेदार बताया है?

Suryakumar Yadav से कभी भी छिन सकती है कप्तानी

  • सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था. साथी ही तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से अपनी नाम नाम की थी.
  • इससे खेल प्रेमियों को लगा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक बरकरार रहेगी. लेकिन दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले के बयान ने सवाल खड़े कर दिए हैं.
  • उन्होंने कहा है कि हार्दिक पंड्या को एक बार फिर कप्तानी मिल सकती है. हर्षा भोगले का क्रिकेट के प्रति अनुभव और संपर्क बहुत बड़ा है, इसलिए उनका यह बयान खेल प्रेमियों के बीच चर्चा में है.

हार्दिक पांड्या अभी भी कप्तानी के दावेदार- हर्षा भोगले

  • कमेंटेटर हर्षा भोगले ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हार्दिक पंड्या को एक बार फिर टी20 टीम की कप्तानी मिल सकती है.
  • उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई. उनका कहना है कि प्रबंधन ने हार्दिक पंड्या को सफेद गेंद वाले सभी मैच खेलने के लिए कहा है.
  • इसलिए अभी भी उनकी कप्तानी के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं. प्रबंधन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को परख रहा है. कप्तानी के लिए हार्दिक पंड्या को फिट रहना होगा और सफेद गेंद के सभी मैच खेलने होंगे.

अजीत अगरकर ने बताया क्यों बनाया सूर्या को मिली कप्तानी

  • टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से पहले चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.
  • उस वक्त उन्होंने टी20 टीम के नए कप्तान को लेकर अपनी राय साफ की थी. अजीत अगरकर ने कहा था कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक अच्छा विकल्प हैं.
  • उन्होंने अपनी क्षमता दिखाई है. हालांकि हार्दिक पांड्या भी हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनके जैसी प्रतिभा मिलना मुश्किल है. लेकिन पिछले दो सालों में उनकी फिटनेस एक चुनौती रही है.
  • इसलिए ऐसे खिलाड़ी का चयन किया जाता है जो कप्तान के रूप में हमेशा उपलब्ध रहे. वह अपना किरदार अच्छे से निभा सकते हैं. सूर्यकुमार यादव में वो सभी क्षमताएं हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: मोहम्मद शमी को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर लगा ब्रेक

Tagged:

team india harsha bhogle Suryakumar Yadav hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.