हर्षा भोगले ने चुनी एशिया कप 2022 की बेस्ट प्लेइंग-XI, टीम में सिर्फ 2 भारतीयों जबकि 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दी जगह

author-image
Rahil Sayed
New Update
Harsha Bhogle selected the best playing XI of Asia Cup 2022 only 2 Indians And 4 Pakistani players were given place in team

Harsha Bhogle: 2 हफ्ते के ज़बरदस्त क्रिकेट रोमांच के बाद अब 11 सितंबर रविवार को एशिया कप 2022 का फाइनल श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए फैंस काफी ज़्यादा उत्साहित हैं. हालांकि इस बड़े मुकाबले से पहले मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने एशिया कप 2022 की अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 चुनी है. जिसमें सिर्फ 2 ही भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं.

Harsha Bhogle ने चुनी एशिया कप की बेस्ट प्लेइंग 11

Harsha Bhogle

61 वर्षीय हर्षा भोगले ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए चुनी गई प्लेइंग 11 में सबसे ज़्यादा 4 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. वहीं श्रीलंका के भी 3 खिलाड़ी हर्षा ने अपनी टीम में चुने हैं. जबकि भारत और अफगानिस्तान के 2-2 खिलाड़ियों को शामिल किया है.

हर्षा ने बतौर ओपनर पाकिस्तान के मोहम्मद रिज़वान और अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज को चुना है. साथ ही रिज़वान को टीम का विकेटकीपर भी बनाया है. इसके बाद तीसरे नंबर पर उन्होंने ताबड़तोड़ फॉर्म में चल रहे विराट कोहली को चुना है.

इसके अलावा मिडिल ऑर्डर में हर्षा भोगले विस्फोटक बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे और नजीबुल्लाह जादरान को चुना है. जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीता है. वहीं श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को भी उनकी घातक बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के लिए शामिल किया है.

कुछ ऐसा है हर्षा की टीम का गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट

Bhuvneshwar Kumar-Naseem Shah

भारतीय कॉमेंटेटर और पत्रकार हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में 2 स्पिनर और 3 तेज़ गेंदबाज़ चुने हैं. स्पिनर के रूप में उन्होंने पाकिस्तान के शादाब खान और मोहम्मद नवाज़ को चुना है. जो लोवर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. वहीं उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ी की कमान भारतीय टीम के भुवनेश्वर कुमार, नसीम शाह और दिलशान मधुशंका के हाथों में सौंपी है.

हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई एशिया कप 2022 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज़, विराट कोहली, नजीबुल्लाह जादरान, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, भुवनेश्वर कुमार, नसीम शाह, दिलशान मधुशंका.

indian cricket team Pakistan Cricket Team harsha bhogle afghanistan cricket team Sri Lanka Cricket team Asia Cup 2022