Harsha Bhogle ने चुनी ऑल टाइम विश्व कप प्लेइंग इलेवन, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Harsha Bhogle All Time World Cup Playing XI

विश्व कप की शुरूआत हो चुकी है। सुपर 12 में पहुंचने वाली टीमों की लिस्ट में अब दो नाम और जुड़ गए हैं। श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने क्वालीफायर मुकाबले में जीत दर्ज कर सुपर 12 में जगह बना ली। है। वहीं 2 टीमों का शामिल होना अभी बाकी है। जिनका पहला मुकाबला आज आयरलैंड और वेस्टइंड़ीज के बीच और दूसरा मुकाबला स्कॉटलैंड और जिम्बावे के बीच खेला जाना है। जो 2 टीमें इन मुकबलो में विजयी होगी उनका सुपर-12 में जाना पक्का हो जाएगा।

क्रिकेट के इस महाकुंभ में विश्व भर के क्रिेकेट जानकार और क्रिकेट पंडित विश्व कप जीतने वाली टीम के नाम को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाए दे रहे है। इसी बीच इस लिस्ट में भारतीय कोमेंटेटर हर्षा भोगले (Harsha Bhogle)  का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने क्रिक बस से बात करते हुए उपनी ऑल टाइम टी20 विश्व कप टीम चुनी है। लेकिन इस लिस्ट में उन्होंने धोनी और एबी डीवीलियर्स जैसे बड़े नामो को शामिल नहीं किया है और इसके अलावा उन्होने भारतीय टीम का एक ही खिलाड़ी शामिल किया गया है। आईए जानते है इस लिस्ट में कौन-कौन से बडे नाम शामिल है-

सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रिस गेंल और जॉल बटलर

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने चुनी दुनिया के 5 सबसे महान टी20 बल्लेबाज, रोहित शर्मा को नही दी जगह

इस प्लेइंग इलेवन में वेस्टइंड़ीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेंल और इग्लैंड के जॉस बटलर को सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किया गया है। बता दे कि हर्षा (Harsha Bhogle) ने खिलाड़ियो के नंबर और परफॉर्मेंस के हिसाब से खिलाडियो का चयन किया है। इस लिस्ट में पहले वो तिलकरत्ने दिलशान, डेविड वॉर्नर और महेला जयवर्धने के नाम पर भी विचार कर रहे थे लेकिन लेफ्ट- राइट कॉम्बीनेशन के लिहाज से इन दोनो बल्लेबाजो को शामिल किया गया है। क्रिस गेल ने टी20 विश्व कप की 31 पारियो में 142.75 के स्ट्राईक रेट से ताबड़तोड़ 965 रन बनाए है और उनके सलामी जोड़ीदार बटलर ने 21 पारियों में 41 की औसत से 574 रन ठोके है।

मध्यक्रम में विराट कोहली, केविन पीटरसन, और माइकल हसी

virat kohli, विराट कोहली को दाढ़ी को लेकर ट्रोल करने की कोशिश पड़ गई केविन पीटरसन को भारी - former england cricketer kevin pietersen commented on virat kohli beard then indian captain

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन मे मध्यक्रम के लिए विराट कोहली, केविन पाटरसन, और माइकल हसी का नाम शामिल किया है। हालांकि उन्होंने इस टीम में युवराज और एबी डीवीलियर्स के नाम पर भी विचार किया था। लेकिन विश्व कप में रिकॉर्ड के लिहाज से इन खिलाड़ियो का प्रदर्शन फीका रहा है। वही विराट कोहली 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे है। उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के माइकल हसी और इ्ग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज केविन पीटरसन ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। 2010 के टी20 विश्व कप में उन्होंने 148 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इस दौरान  उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया। वहीं माइकल हसी का टी20 विश्व कप में 54.62 का औसत रहा है।

ऑलराउंडर शेन वाटसन और शाहिद अफरीदी

Shahid Afridi (Pakistan) 5 Huge Sixes vs Shane Watson (Australia) - video Dailymotion

भोगले (Harsha Bhogle) की इस लिस्ट में ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज शाहीद अफरीदी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शेन वाटसन को स्थान दिया गया है। बता दे कि अफरीदी विश्व कप 2007 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे है। उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंची थी। हालांकि इस मुकाबले में पाकिस्तान को हार का सामना करना पडा और भारत पहली बार टी20 विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बनी। वही बात करे दूसरे ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वाटसन की तो उन्होंने बल्ले और गेंद दोनो से टीम के लिए शानदार रोल अदा किया है।

गेंदबाज- उमर गुल. लसिथ मलिंगा, ट्रैंट बोल्ट और सैमुअल बद्री

Lasith Malinga picked up the last Pakistani wicket to fall | ESPNcricinfo.com

हर्षा (Harsha Bhogle) ने गेंदबाजी क्रम में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल, श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और न्यूजीलैंड के टैंट बोल्ट को शामिल किया है। अंतिम ओवर्स में शानदार गेंदबाजी करने में माहिर माने जाने वाले गुल और मलिंगा को विकेट चटकाने के लिए टीम में जगह दी गई है। इनके अलावा टैंट बोल्ट पावरप्ले में अपनी स्विंग गेंदबाजी से शुरूआत में विकेट निकालने में कामयाब रहे है और उस दौरान उन्होंने काफी किफायती गेंदबाजी भी की है। इस प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर गेंदबाज के तौर पर वेस्टइंड़ीज के सैमुअल बंद्री है।

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) की ऑल टाइम टी20 विश्व कप प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, जोस बटलर, विराट कोहली, केविन पीटरसन, माइकल हसी, शाहिद अफरीदी, शेन वॉटसन, उमर गुल, लासिथ मलिंगा, ट्रेंट बोल्ट, सैमुअल बद्री

Virat Kohli harsha bhogle jos Butler T20 World Cup 2022