IPL में 13.25 करोड़ में बिकने वाले हैरी ब्रूक ने T20 लीग से वापिस लिया नाम, फ्रेंचाईजी को लगा तगड़ा झटका

author-image
Mohit Kumar
New Update
Harry Brook withdraw name from SA T20 League

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने इन दिनों सीमित ओवर के खेल से लेकर टेस्ट फॉर्मेट में भी खलबली मचाई हुई है। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से विश्व भर में धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी पर हाल ही में हुए आईपीएल 2023 के ऑक्शन में 13 करोड़ से भी ज्यादा की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया था। इस लिहाज से वह इस साल के ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक बन गए थे। वहीं अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि हैरी ने विदेशी टी20 लीग से अपना नाम वापस ले लिया है।

Harry Brook ने इस टी20 लीग से वापिस लिया नाम

My grandma stared crying: Harry Brook gives emotional reaction to SRH buying him for Rs. 13.25 crore - watch

हैरी ब्रूक को इंग्लैंड बोर्ड द्वारा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी-20 लीग से नाम वापिस लेने को कहा गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार (28 दिसंबर) को इस फैसले से उनकी फ्रेंचाइजी जॉबर्ग सुपर किंग्स और आयोजकों क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) को सूचना दी गई है। ईसीबी की ओर से उनका नाम वापिस लेने के पीछे कार्यभार प्रबंधन माना जा सकता है। चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाईजी के सीईओ कासी विश्वनाथन ने खुलासा किया,

"चूंकि वह(हैरी ब्रूक) तीनों प्रारूपों में खेलते हैं, इसलिए ईसीबी को लगता है कि उन्हें एसए20 खेलने की अनुमति देना बहुत जोखिम भरा है। हमें ईसीबी से कल रात सूचना मिली है। अब उनकी जगह हमें एक प्रतिस्थापन की तलाश करनी होगी।"

सनराइजर्स हैदराबाद ने Harry Brook पर खेला 13.25 करोड़ का दांव

Untitled Project 2022 12 23T145930.912

इसके साथ ही आपको बता दें कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। भारतीय फैंस बड़ी बेसब्री से उन्हें आईपीएल में देखने के लिए इंतजार कर रहे थे। क्योंकि उन्होंने टी20 विश्व कप में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी, साथ ही इसके बाद उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हें टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।

हैरी के इस प्रदर्शन की वजह से आईपीएल 2023 के ऑक्शन में उनके नाम पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जंग छिड़ गई थी। अंत में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया है। हैरी ने अबतक इंग्लैंड के लिए 20 टी20 मुकाबलों में 372 रन बनाए हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब वह आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करते हैं।

यह भी पढ़ें - “क्रीज के अंदर रह वरना…”, मिचेल स्टार्क ने LIVE मैच में खोया आपा, अफ्रीकी बल्लेबाज की इस घटिया हरकत पर हुए आगबबूला

IPL 2023 SA T20 League Harry Brook