वर्ल्ड कप 2023 की टीम में अचानक होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, कप्तान-सिलेक्टर ने पहले नहीं दिया कोई भाव

author-image
Nishant Kumar
New Update
World Cup 2023 की टीम में अचानक होगी इस धाकड़ बल्लेबाज की एंट्री, कप्तान-सिलेक्टर ने पहले नहीं दिया कोई भाव

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में बस अब एक महीने का समय बचा है। बता दें कि टूर्नामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है। पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड का न्यूजीलैंड से होगा। मेगा इवेंट को लेकर इंग्लिश टीम ने अपनी प्रोविजनल स्क्वाड की घोषणा पहले ही कर दी थी। इस टीम में युवा खिलाड़ी हैरी ब्रूक को मौका नहीं दिया गया है। इस बीच अब ब्रूक को लेकर इंग्लैंड की ओर से बड़ा कदम उठाया गया, जिसे पता चलता है कि युवा खिलाड़ी के पास अभी भी विश्व कप टीम में जगह बनाने का मौका है।

World Cup 2023 से पहले इस बल्लेबाज को मौका!

Harry Brook

दरसअल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लिश टीम में शामिल किया गया है। ब्रुक को बैकअप बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। ब्रूक के वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल होने से यह साफ हो गया है कि उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप के लिए दरवाजे बंद नहीं हैं।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी मौका मिला

Harry Brook Harry Brook

इसके अलावा ब्रुक को 20 सितंबर से आयरलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में भी शामिल किया गया है। इन दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए घोषित प्रोविजनल टीम में हैरी ब्रूक को शामिल नहीं किया है। हालांकि, ब्रुक के पास अभी भी विश्व कप में शामिल होने का मौका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ब्रूक को विश्व कप के लिए टीम में स्थायी जगह मिलती है या नहीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुक्रवार (8 सितंबर) से शुरू होगी। दोनों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, जो 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई। अब इन दोनों के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज होगी और सीरीज का आखिरी मैच 15 सितंबर को होगा।

ब्रुक इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 3 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 20 टेस्ट पारियों में 62.15 की औसत से 1181 रन, 3 वनडे में 86 रन और टी20 इंटरनेशनल में 494 रन बनाए हैं। ब्रूक अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें : ACC का बड़ा ऐलान, बारिश के कारण बदली गई IND vs PAK मैच की तारीख, अब इस दिन होगा मुकाबला

World Cup 2023 Harry Brook