RR और RCB से हैरी ब्रूक को छीनने के बाद खुशी से झूम उठीं काव्या मारन, वायरल VIDEO ने फैंस को बनाया अपना दीवाना

Published - 24 Dec 2022, 07:59 AM

RR से हैरी ब्रूक को छीनने के बाद खुशी से झूम उठीं काव्या मारन (kavya maran), वायरल VIDEO ने फैंस को...

Harry Brook: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर शुक्रवार को कोची में किया गया. जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगी. वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे. हालांकि इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा.

इसके अलावा उनके साथी खिलाड़ी और ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक भी मिनी ऑक्शन में काफी ज़्यादा महंगे बिके हैं. हैरी को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. वहीं ब्रूक (Harry Brook) को खरीदने के बाद अब एसआरएच की ओनर काव्या मारन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

काव्या का Harry Brook को खरीदने के बाद रिएक्शन हुआ वायरल

Kavya Maran reaction on harry brook signing

दरअसल, आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक पर जमकर बोली लगी है. एसआरएच के अलावा राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी ब्रूक के लिए बोली लगाई थी. आरआर और सनराइज़र्स के बीच में एक शानदार बिडिंग वॉर भी देखने को मिले. लेकिन अंत में सबसे बड़ी बोली हैरी पर हैदराबाद ने लगाई और 13.25 करोड़ रूपये में खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया.

ग़ौरतलब है कि हैरी ब्रूक को खरीदने के बाद एसआरएच की मालकिन काव्या मारन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. वह टेबल पर बैठे अपने साथियों के साथ ब्रूक की साइनिंग की खुशी मनाती हुई नज़र आई. वहीं पूर्व भारतीय खिलाड़ी हेमंग बदानी भी हाथ मिलाकर उनको मुबारकबाद देते हुए नज़र आए. जिसका वीडियो अब सुर्ख़ियों में बना हुआ है.

https://twitter.com/kaviyamaran_srh/status/1606231287982968833?s=20&t=TZhozum8q5Pzz4dU8cwNjA

शानदार रहा है T20 करियर

Harry Brook

आपको बता दें कि 23 वर्षीय हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने अब तक इंग्लैंड के लिए T20 में कुल २० मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 137.8 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 372 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी देखने को मिला है. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ी प्रदर्शन T20 अंतरराष्ट्रीय में नाबाद 81 रन है.

आईपीएल 2023 हैरी ब्रूक का पहला आईपीएल सीज़न होने वाला है. सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए आगामी सीज़न में ब्रूक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उबर सकते हैं. वह टॉप ऑर्डर में टीम के लिए अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ सकते हैं.

यह भी पढ़े: घर में नहीं थे बॉल खरीदने के पैसे, फिर भी पिता ने नहीं हारने दी हिम्मत, IPL ऑक्शन में CSK ने 18 साल के युवा खिलाड़ी को अपना बनाकर लौटाई खुशियां

Tagged:

SRH IPL 2023 Mini Auction Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Harry Brook kavya maran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.