DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के पहले हुई नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) को 13.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा था. हैदराबाद को उम्मीद थी कि सालों से आईपीएल में उसके निराशाजनक प्रदर्शन को ये बल्लेबाज बदल देगा और हैदराबाद के लिए लकी साबित होगा लेकिन शायद हैदराबाद का भाग्य ही खराब है. हैरी ब्रुक (Harry Brook) को लेकर उसकी जो उम्मीदें थी वो धाराशाई हो गई हैं. ब्रुक लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनका यही हाल रहा.
दिल्ली के खिलाफ शून्य पर लौटे
अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs SRH) के खिलाफ 83 पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी हैदराबाद ने हैरी ब्रुक (Harry Brook) को भेजा. टीम को उम्मीद थी कि वे अच्छी पारी खेल टीम को मजबूती देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हैरी ब्रुक का फ्लॉप शो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी नहीं रुका और वे मात्र 2 गेंद खेल सके और बिना कोई रन बनाए मिशेल मार्श की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच दे चलते बने.
यहां देखें VIDEO-
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1652334733156818946?s=20
एकमात्र शतक रही है उपलब्धि
हैरी ब्रुक (Harry Brook) को 13.25 करोड़ में खरीद हैदराबाद ने तहलका मचा दिया था लेकिन ब्रुक के पास इस सीजन में अगर कोई उपलब्धी है तो वो सिर्फ एकमात्र शतक है. ब्रुक ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने 55 गेंद पर शतक जड़ा था. ब्रुक का शतक IPL 2023 का पहला शतक था.
सीजन में हैरी ब्रुक का प्रदर्शन
हैरी ब्रुक (Harry Brook)ने इस सीजन के अबतक के सभी 8 मैच हैदराबाद की तरफ से खेले हैं. इन 8 मैचों में वे सिर्फ 163 रन बना सके हैं. इसमें एक पारी में बनाए नाबाद 100 रन को छोड़ दिया जाए तो वे 7 मैचों में सिर्फ 63 रन बना सके हैं. जिस तरह से हैरी ब्रुक पर हैदराबाद ने पैसा खर्चा किया उसके मुताबिक उनका प्रदर्शन बिल्कुल नहीं रहा है और उन्होंने टीम को बड़ी निराशा दी है. वे लगातार खेल भी रहे हैं जिस वजह से हैदराबाद की असफलता में एक बड़ा कारण वो भी हैं.
ये भी पढ़ें- “आज तो खोटा सिक्का काम आ गया”, विजय शंकर की तूफ़ानी फिफ्टी ने गुजरात को दिलाई जीत, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़