हैरी ब्रूक आईपीएल के शुरू के तीन मैचो में अपने बल्ले से रन नहीं बना सके थे। उन्होंने पिछले तीन मैच में केवल 17 रन ही बनाए थेय. लेकिन, इसी बीच उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में खेले गए सीजन 16 के के 19वें मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए इस सीजन का पहला शतक जड़ दिया। इस कमाल की पारी में उन्होंने मैदान के चारो ओर छक्के-चौको की बरसात कर दी।
हैरी ब्रूक ने केकेआर के गेंदबाजी लाइन अप के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। इसी कड़ी में उनका जश्न का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह शतक की खुशी में झूमते हुए नजर आ रहे है। वहीं उनकी जबरदस्त पारी को कपतान मारक्रम ने एक गजब अंदाज में सेलेब्रेट किया जिसका अंदाजा आप वायरल हो रही। इस वीडिसो को देख कर लगा सकते है।
हैरी ब्रूक ने शतक के बाद मनाया जश्न
हैरी ब्रूक आईपीएल की शुरूआत से ही अच्छी लय में नही दिखाई दे रहे थे। वह लगातार बल्ले से संघर्ष कर रहे थे। लेकिन, कप्तान एडन मारक्रम ने उनके बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करते हुए उन्हें ओपनिंग की कमान सौपी। जहां उन्होंने इस पायदान पर अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जमा दिया है। उन्का यह शतक पारी के 20 ओवर की तीसरी गेंद पर आया।
उमेश यादव की गेंद पर सिंगल लेने के बाद ब्रूक ने अलग किस्म से अपने शतक का सेलेब्रेशन किया। सिंगल लेने के बाद ही ब्रूक खुशी के मारे मानो पागल ही हो गए और हवा में बल्ला लहरा कर उन्होंने डगआउट की तरफ बैठे हुए अपने कप्तान और टीम मैनेजमेंट का अभिवादन किया। वहीं टीम मैनेजमेंट का तो उनके इस हैरतअंगेज पारी के बाद खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और जोर-जोर से उछ्छल-उछ्छल कर ताली बजाने लगे। इसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
https://twitter.com/LokeshS30714400/status/1646908683690053632
हैरी ब्रूक ने जड़ा 55 गेंदो में शतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रुक ने आते ही पहले ओवर में उमेश यादव को तीन चौके जड़े। इसके बादज उन्होंने अगले ही ओवर में लॉकी फर्गुसन को दो गगनचुंबी छक्के मारे। हालांकि, इसके बाद भी उनका बल्ला शांत नहीं रहा और उन्होंने उनके सामने जो भी गेंदबाज आया। उनकी अपने बल्ले से जमकर सुताई। ब्रूक ने 55 गेंदो का सामना करते हुए 100 रनों की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 12 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 181.82 का रहा।