हैरी ब्रूक (कप्तान), मिचेल सैंटनर, डेविड मिलर, डेविड मलान... सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने किया नए स्क्वॉड का ऐलान

Published - 22 Jul 2025, 07:50 AM

Harry Brook Captain Mitchell Santner David Miller David Malan Sunrisers Hyderabad Team Announced New Squad

Sunrisers Hyderabad: आईपीएल 2025 की डिफैंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं था। शुरुआत में जीत के बाद टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा। सीजन के आखिर में टीम ने वापसी करने की कोशिश की। लेकिन इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद प्ले-ऑफ में स्थान नहीं बना सकी थी।

अब आईपीएल के अगले सीजन से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम सामने आ गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जहां पर इंग्लिश खिलाड़ी हैरी ब्रूक को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, टीम में मिचेल सेंटनर, डेविड मिलर, डेविड मलान और आदिल रशीद जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- SRH ने बदला अपना कप्तान, पैट कमिंस की जगह इस इंग्लिश बैटर को काव्या मारन ने सौंपी कमान

Sunrisers Hyderabad ने किया स्क्वाड का ऐलान

Harry Brook Captain Mitchell Santner David Miller David Malan Sunrisers Hyderabad Team Announced New Squad 1

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 से पहले स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। लेकिन यहां पर हम आईपीएल फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की सिस्टर फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बारे में बात कर रहे हैं। ये द हंड्रेड की फ्रैंचाइजी है। दरअसल,, द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने हैरी ब्रूक को अपनी टीम की कप्तान बना दिया था। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स सन ग्रुप की टीम है, जोकि आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मालिक हैं।

Sunrisers Hyderabad में शामिल हैं कई धाकड़ खिलाड़ी

सनराइडर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की सिस्टर फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स में सात धाकड़ बल्लेबाजों को स्थान मिला है। इसमें कप्तान हैरी ब्रुक के साथ ही ग्राहम क्लार्क, ज़ैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, डेविड मिलर, माइकल पेपर भी शामिल हैं। वहीं, बतौर गेंदबाज टीम में पैट ब्राउन, मैथ्यू पॉट्स और आदिल राशिद को रखा गया है। वहीं कप्तान हैरी ब्रूक के पास ऑलराउंडर ऑप्शन के तौर पर ब्राइडन कारसे, बेन ड्वार्शुइस, जेम्स फुलर, टॉम लॉज़ और मिशेल सेंटनर हैं।

कप्तान हैरी ब्रूक दिलाएंगे Sunrisers Hyderabad को जीत?

आईपीएल में एसआरएच ने अपनी परफॉर्मेंस से काव्या मारन को निराश किया। लेकिन अब द हंड्रेड में इस फ्रैंचाइजी को जीत मिल सकती है। टूर्नामेंट में की शुरुआत 5 अगस्त से होने वाली है। कप्तानी को लेकर हैरी ब्रूक ने कहा कि "नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का कप्तान होना सम्मान की बात है, और मैं इसके लिए वास्तव में उत्साहित हूं।"

बताते चलें, द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान हैरी ब्रूक ने काफी शानदार परफॉर्म किया है। पिछले साल अगस्त में उन्होंने हेडिंग्ले में वेल्श फायर के खिलाफ शानदार पारी खेली है। उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 102 रन की पारी थी, जिसने उन्हें 50 ओवर के विश्व कप टीम में शामिल करने में मदद की।

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने टीम के लिए 28 टेस्ट, 29 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले हैं। इस दौरान खिलाड़ी ने टेस्ट में 2653, वनडे में 947 और टी-20 में 873 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक टेस्ट में और वनडे में एक शतक बनाए हैं। द हंड्रेड में उनके नाम 26 मैचों में 675 रन हैं।

Sunrisers Hyderabad की सिस्टर फ्रैंचाइजी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम-

हैरी ब्रुक (कप्तान), पैट ब्राउन, ब्राइडन कारसे, ग्राहम क्लार्क, ज़ैक क्रॉली, बेन ड्वार्शुइस, जेम्स फुलर, टॉम लॉज़, डैन लॉरेंस, डेविड मलान, डेविड मिलर, माइकल पेपर, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, मिशेल सेंटनर

ये भी पढ़ें- धोनी के खास चेले पर मेहरबान हुए कोच गंभीर, रातों-रात कराई मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया में एंट्री

Tagged:

The Hundred Sunrisers Hyderabad Harry Brook
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर