IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल के17वें का शंखनाद बज चुका है. फैंस को 9 दिन बाद जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे. लेकिन, उससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ फ्रेंचाइजियों के भरोसे साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं. दुबंई में हुई नीलामी में टीमों ने इंग्लैंड के कई खिलाड़ियों पर पानी की तरह पैसा बहाया गया था ताकि वह अपने सेवाएं फ्रेंचाइजी को दे सकें. लेकिन, ये खिलाड़ी खेलने के बजाए अपना नाम वापस ले रहे हैं. जेसन रॉय के बाद एक और अंग्रेज ने सीजन शुरू होने से महज 9 दिन पहले अपनी टीम को धोखा देते हुए उसे बीच मझधार में छोड़ दिया है.
इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने IPL में दिल्ली कैपिटल्स को दिया धोखा
इंडियन प्रीमियर लीग के जैसे-जैसे दिन नजदीक आते जा रहे हैं, ठीक वैसे-वैसे फ्रेंचाइजियों को बुरी खबर सुनने को मिल रही है. कई प्लेयर्स अपने व्यक्तिगत कारणों के चलते IPL 2024 से नाम वापस ले रहे हैं. जिस पर फ्रेंचाइजी अपनी नाराजगी जाहिर कर रही हैं. 17वें सीजन से ठीक पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हैरी ब्रूक (Harry Brook) के रूप में बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने निजी कारणों के चलते IPL 2024 अपना नाम वापस लेने का फैसला कर लिया है. दिल्ली की टीम ने उन्हें 4 करोड़ की मोटी रकम देकर ऑक्शन में खरीदा था.
First Jason Roy, and now Harry Brook, two England batters have withdrawn from IPL 2024, citing personal reasons.
— CricTracker (@Cricketracker) March 13, 2024
What's your take on this? pic.twitter.com/9SawAQqzkv
फ्रेंचाइजी ने जाहिर की नाराजगी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम नेIPL नहीं खेलने पर हैरी ब्रूक (Harry Brook) के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. कई खिलाड़ी आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले चुके हैं. जिस पर दिल्ली की टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आग्रह किया है कि उन्हें इस मामले पर सोच विचार करना चाहिए ताकी भविष्य में इन समस्याओं से किसी फ्रेंचाइजी को जूझना ना पड़े. क्रिकबज के हवाले से आई रिपोर्ट के माने तो फ्रेंचाइजी ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के लिए ऑप्शन तलाश करने शुरु कर दिए हैं साथ ही दुख जाहिर करते हुए फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने कहा,
"एक बार जब खिलाड़ी नीलामी के लिए पंजीकरण करा लेते हैं, तो उन्हें अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करना चाहिए. इससे मुकरना गैर-पेशेवर है और बीसीसीआई को इस पर ध्यान देना चाहिए."
ECB बोर्ड ने फ्रेंचाइजी से की ये मांग
हैरी ब्रूक (Harry Brook) का अचानाक नाम वापस लेना चर्चा में बना हुआ है. उससे उनकी ही नहीं उनके क्रिकेट बोर्ड की भी छवि खराब हो रही है. हैरी इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे. वह भारत के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन सके थे. उन्होंने सीरीज शुरु होने से पहले ही इनकार कर दिया था. यहां तक कि अब जब आईपीएल 2024 शुरू होने से चंद दिन दूर है तो उन्होंने लीग से भी किनारा करते हुए टीम को बड़ा झटका दे दिया है. उन्होंने अंतिम समय में टेस्ट क्रिकेट भी खेलने से इनकार किया था. क्रिकबज के मुताबिक इंग्लैंड टीम प्रबंधन और ईसीबी (ECB) ने खिलाड़ी और उसके परिवार के लिए इस मामले पर गोपनीयता बनाए रखने की मांग की है.
खराब प्रदर्शन के चलते SRH ने कर दिया था बाहर
हैरी ब्रुक (Harry Brook) पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन, IPL में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के बिल्कुल विपरीत रहा. उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों केवल 21 की औसत से 190 रन ही बना पाए. जिसमें 2 बार गोल्डन डक का भी शिकार हुए. नाबाद शतकीय पारी केअलावा 13, 13, 18 और 27* की पाऱी खेली. खराब प्रदर्शन के चलते SRH ने हैरी को IPL 2024 की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया. और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 4 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ लिया उसके बदले में उन्हें सिर्फ धोखा मिला.
ये खिलाड़ी भी IPL से अपना नाम ले चुके हैं वापस
इस तरह की निकासी का यह पहला मामला नहीं है; एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय और यहां तक कि मिशेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी पहले भी इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले चुके हैं। टिप्पणी के लिए दिल्ली कैपिटल्स के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास अनुत्तरित रहा। ऐसा लगता है कि वे किसी प्रतिस्थापन की तलाश में हैं।
यह भी पढ़ें: IPL में टॉप, इंटरनेशनल में फ्लॉप, टीम इंडिया में सेटिंग से जगह बनाए बैठे ये 3 क्रिकेटर? कोच-कप्तान के है फेवरेट